Student पढ़ाई के साथ कैसे कमाए ? पूरी जानकारी |

- Advertisement -

हर एक Student चाहता है कि वह अपनी पढ़ाई के साथ कुछ न कुछ पैसे कमाए क्योंकि जब हम Student होते हैं तो हमे बहुत ही नाप तौल कर घर से पैसे मिलते हैं और उन पैसों हम किस तरह खर्च करते हैं यह हमें ही पता होता है लेकिन यह पैसे कुछ हद तक हमे सीमित कर देते हैं । आज हम आपको Student पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कामये ? इसके लिये एक Platform के बारे में बताएंगे जिससे माध्यम से आप 1 या 2 घण्टे देकर महीने का 6000 से अधिक कमा सकते हैं । 

दोस्तों जिस Platform के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह एक Study Portal की तरह काम करता है । इस Study Portal का नाम है Photo Study । 

अब Study Portal का नाम सुनकर आपको घबराना बिल्कुल भी नहीं है । हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यहां पर आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं यदि आपको किसी भी Subject में ज्ञान है तो ।

अब आइये जान लेते हैं Photo Study क्या है , यह कैसे काम करता है , इससे पैसे कैसे कमाए ? आदि ।

Photo Study क्या है ?(What is photo study in hindi खाली टाइम में पैसे कैसे कमाए ?

photo study kya hai

इसके निर्माता Hung Tran हैं । Photo Study एक Study Portal है जहां Student और Tutor दोनों होते हैं  । यह एक माध्यम है एक विद्यार्थी और अध्यापक को आपस में जोड़ना का जिससे Student अपनी समस्याओं को बताते हैं और Tutor उस समस्या को हल कर के Student को देते हैं। 

इस तरह यह पढ़ाई करने का एक अच्छा माध्यम है जिसकी सहायता से Student बहुत ही आसानी से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।

आजकल Digital दुनिया में लोग बस Internet के Help से सभी कामो को सम्भव करना चाह रहे है जोकि बहुत ही आसान बना देता है सभी चीजों को । पढ़ाई को Digital करने के लिए रोज रोज नए नए Platform तैयार  किये जा रहे हैं अगर आप एक Student भी तब आप इसे बहुत ही आसानी से Photo Study से जुड़कर अपने Doubts का Solutions पा सकते हैं।

Photo Study काम कैसे करता है ? (How can we work on Photo Study ? India में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Photo Study एक AI System बार बना हुआ Platform है । इसका काम करने का तरीका बहुत ही आसान है ।

- Advertisement -

अगर आप यदि इससे पैसा कमाना चाहते तो आपको यहां पर आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा । इनकी Website पर आप दो तरीके से Sign Up कर सकते हैं । पहला तो आप एक Student की तरह अपना Account बना सकते हैं दूसरा आप Expert के लिए Account बना सकते हैं । 

जब आप यहां पर Expert का Account बनायेंगे तो यहां पर Student के Doubt के Questions मिलेंगे या फिर उन Doubts के Photo आपको Student की तरफ से दोए जाएंगे । आपको इनके AI प्लेटफार्म का उपयोग करके के उस questions के उत्तर अच्छी तरीके से देना होता है । यहां पर आपको एक questions के लिए 10 मिनट देने होते हैं और हर एक Question के हिसाब से ये कंपनी को पैसा देती है। 

यहां पर एक Student से कम से कम 2 से 3 $ डॉलर लिए जाते हैं एयर Experts को इसमें कुछ प्रतिशत तक दे दिया जाता है । 

अगर आप यह पर एक Question का सवाल देते हैं और आपको 20 रुपये मिल जाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि अगर केवल रोजाना 2 घण्टे काम करके आप आसानी से 200 रुपये कमा सकते हैं और महीने का 6000 हजार । यह मैंने बहुत ही कम  अनुमान लगाकर बताया है आप इससे ज्यादा भी कम सकते हैं।

Photo Study को क्यों Join करें ? (How to join photo study ? Website से पैसे कैसे कमाए ?)

photo study kya hai

आप एक Student है तो जाहिर सी बात है कि आपको किसी न किसी विषय का अच्छा Knowledge होगा । अगर आपको Maths आती है तो यहां पर छोटे छोटे सवाल पूछे जाते हैं आपको उन्हें Solve करके पैसा कमा सकते हैं ।

अगर आपको Chemistry या Physics Subject अच्छे से आती है तो आप यहां Student के द्वारा पूछे गए Doubts और Numericals को Solve करके  पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको English आती है तो English में Doubts को सॉल्व कर सकते हैं । इस प्रकार आप अपने Subject ज्ञान के हिसाब से Photo Study पर पैसा कमा सकते हैं ।

Expert बनने के लिए क्या करें ?

photo study kya hai

 

Photo Study पर Expert बनने के लिए हम आपको कुछ Step बताएंगे जिन्हें आप ध्यान से पढ़कर Apply करेंगे तो आप Expert बन पाएंगे ।

तो चलिए देखते हैं –

- Advertisement -
  • सबसे पहले आपको इनके Official Expert Website पर जाना होगा जिसके Link दिया जा रहा है। Click Here 
  • अब आपको यहां पर Apply Now का बटन दिखाई देगा । आपको इस पर click करना है। 
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Facebook का Login Page दिखाई देगा । 
  • अगर आपके पास Facebook का Account है तो ठीक आप उसे यहां पर Login करें ।
  • अगर नही है तो आप सबसे पहले एक Facebook Account बनाये । उसके बाद Login करें ।
  • जैसे ही आप Login करेंगे आपको यहां पर Step By Step कुछ मिनटों की 3 विडीओ दिखाई जाएगी ।
  • आपको इन Videos को अच्छे देखना है इन Videos में यह Photo Study पर काम कैसे करना है यह बताया जाएगा । 
  • इसके बाद जैसे ही आप ये सारी Videos देख लेंगे आपसे यहां पर 40 Question पूछे जाएंगे जो कि Question में पहले उन्हें बताया जा चुका होगा ।
  • आप जैसे ही इन Questions का उत्तर से यही यही देते हैं आपको यहां पर Expert बना दिया जाता है । 
  • अब आपको यहां पर अपनी Profile को सही से भर देना है और अपना Payment Method की detail दे देनी है।
  • इस तरह आपका Expert Account बन जाएगा । 
  • आप चाहे तो इनका Expert Mobile App डाउनलोड करके उस पर Student के Doubt सॉल्व कर सकते हैं यह फिर आप एक Laptop या Computer से इनकी Website पर जाकर आप अपना काम कर सकते हैं।

Photo Study पर गलतियां न करें –

photo study kya hai

फ़ोटो स्टडी पर काम करने के लिए आपको कुछ बातों ला हमेशा ध्यान में रखना है । हम आपको कुछ बिंदुओं को बताएंगे जिन्हें आप ध्यान में रखकर Photo Study पर काम करें जिससे आपको परेशानी न आये –

  • आपको एक सवाल के लिए 10 मिनट देने है । सवाल के जवाब देने के बाद भी आप पूरा समय दें Student को ।
  • आप इनकी बताये गए दिशा निर्देश के अनुसार जवाब दें।
  • अगर आप एक बार मे एक सवाल का जवाब दे चुके है तो बचे हुए समय मे अन्य सवाल का जवाब न दें । केवल Student के Doubts को Solve करें।
  • जब भी आपसे कोई Student बचे हुए समय मे अन्य सवाल पूछे तो आप सब विनम्रता से मना करें । 
  • अभद्रता पूर्ण शब्दों का प्रयोग न करें ।
  • आप जब भी जवाब दे चुके होंगे Student को आपको Rating देने के लिए विकल्प दिए जायेंगे ।
  • यह Rating आपके Earning में बढ़ावा करने में मदद करती है क्योंकि जब आपकी Rating अच्छी होती है तो आपको कुछ ज्यादा percentage मिलता है जिससे आपको Earning करने में मदद मिलती है ।

आपने क्या सीखा –

दोस्तों इस लेख में हमने आपको यह बताने की कोसिस की है कि अपने खाली समय में Student पढ़ी के साथ पैसा कैसे कमा सकते हैं जिसके लिए हमने आपको एक प्लेटफार्म के बारे में  बताया है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसे कम सकते हैं | अगर आपको किसी भी प्रकार क्र संदेह है इस लेख को लेकर तो आप हमें कमेंट जरुर करें | हम आपकी पूरी मदद करेंगे |

- Advertisement -
Pankaj Yadav
Pankaj Yadavhttp://hinditarget.com
नमस्कार दोस्तों  ! मै Pankaj Yadav , HindiTarget.com का Owner | मै एक Web Developer हूँ | मै इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी जानकारियां लाता रहता हूँ। कृपया आप हमे SUPPORT करे ताकि हम आपसे इसी तरह जुड़े रहें।

4 COMMENTS

  1. pankaj ji help kijiye mera adsense bar bar reject ho ja rha hai

  2. Bdhiya jaankari hai aise hi likhte rhe

  3. nice article sir keep sharing with us

  4. wonderful issues altogether, you just gained a new reader. What may you suggest in regards to your put up that you simply made some days in the past? Any positive?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख