ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये , फ्री में पैसा कैसे कमाये 10+ बेहतरीन तरीके |

- Advertisement -

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये , घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, फ्री में पैसा कैसे कमाये , कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाये? 

यह सभी सवाल न जाने कितने लोग गूगल से रोज पूछते हैं । हम सभी पैसा कमाना चाहते हैं , लेकिन सही तरीका न पता होने की वजह से लोग पैसा तो वैसे भी नहीं कमा पाते लेकिन साथ ही साथ अपना काफी समय गलत जगह बर्बाद कर देते हैं । अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आप इस लेख को पूरा पढ़े और बताये जा रहे तरीकों को अपनाए , मैं आपसे वादा करता हूँ कि आप 100% Online पैसे कमा पाएंगे

इतना ही आप इन तरीकों से इतना पैसा कमा पाएंगे जिससे आपके लगभग सारे सपने पूरे हो सकते हैं । कुछ तरीके सिर्फ थोड़े ही पैसे दे सकते हैं ।दोस्तों यहां पर हम आपको उन सभी ऐसे तरीकों को बताएंगे जिनमें से आपको किसी एक को अपना लक्ष्य बनाकर शुरुआत करना है कुछ समय के बाद जब आप पैसे कमाने लगे उसके बाद अपनी एक Team बनाकर इनमें से अन्य तरीकों को अपना सकते हैं । तो आइये जानते हैं Online पैसा कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में –

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाये (How to earn money from social media in hindi)

1. Youtube से पैसे कैसे कमायें ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

हमारा सबसे पहला जो Online पैसे कमाने का तरीका है वह है Youtube क्योंकि यह बहुत ही आसान तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यहां पर आपको किसी भी प्रकार का कोई Investment नहीं करना होता है। आपको यहां पर अपना एक Youtube Channel बनाना होता है इसके बाद Youtube आपकी वीडियो पर Ads दिखायेगा जिससे वह आपके Adsense Account में उन Ads का पैसा देगा ।

लेकिन आपको यह जरूर सुनिश्चित करना है कि आप किस चीज में बेहतर जानकारी रखते हैं , ताकि उससे सम्बन्धित आप Videos बना सकें ।

शुरुआत में क्या जरूरी है ?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल का उपयोग करें Videos बनाने के लिए। किसी भी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट न करें।
  • आपको किसी भी प्रकार की कोई Copy की गई Videos को बिल्कुल भी नहीं डालना है ।
  • शुरुआत में आप जैसी भी Video बना सकते हैं बनाये यह बिल्कुल भी न सोचें कि आप नही कर पा रहें । कुछ समय बाद आपको समझ आ जायेगा और आप एक बेहतर वीडियोस बना पाएंगे ।
  • कभी भी गलत जानकारी न दें ताकि आपकी Audience आप पर भरोसा कर सकें ।
  • बहुत बड़ी Videos ना बनाये ताकि लोग बोर न हों।
  • आप हर एक Video में पहले वाली Video से अच्छा करने की कोसिस करें और नए तरीकों को अपनाए।

Youtube आपको पैसा ही नहीं बल्कि वह सब देता है जो आप चाहते हैं । आप Youtube के माध्यम आप बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो सकते हैं जिससे आपका एक Brand बन जाता है और आपको Sponsership के ऑफर आने लगते हैं बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों से जिसके माध्यम से भी आप काफी पैसा कमा सकते हैं ।

मैं आपको कुछ ऐसे Youtubers के नाम बताऊंगा जोकि एक माध्यम वर्ग परिवार से थे लेकिन आज उन्हें लाखों लोग जानते हैं –

  • Satish Kushwaha
  • Bharat Makwana
  • Vipin Kumar Yadav(Math Masti)

2. Facebook से पैसे कैसे कमायें ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

आपने कभी न कभी तो Facebook से पैसे कैसे कमायें जाते हैं इसके बारे में तो जरूर सुना होगा । जी हाँ हमारा दूसरा तरीका है Facebook। दोस्तों आप इससे इतने पैसे कमा सकते हैं जिससे आपको अपने जीवन को जीने के लिए किसी अन्य Income source की जरूरत नही पड़ेगी । Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको Facebook पर एक एकाउंट बनाना होगा और वहां पर आपको एक Facebook Page बनाना होगा ।

आप को जिस भी क्षेत्र में ज्यादा नॉलेज है आप उससे सम्बन्धित अपने FB Page का नाम रखे और आप उसपर रोज़ाना कम से कम एक Post जरूर करें । आप अपने Page पर Text , Image और Videos किसी भी प्रकार का कंटेंट डाल सकते हैं। जब कुछ समय बाद आपके Page के Follower बढ़ जाते हैं तो Facebook आपके Page के Monetization Enable करने का विकल्प देता है जिसके माध्यम से आप अपने Page पर Ads को Activate कर सकते हैं और बहुत पैसे कमा सकते हैं ।

- Advertisement -

इतना ही आप बहुत से Brands के साथ Collab करके उनके Product को पाने page पर Publish कर सकते हैं और इसका आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है । जैसे ही आपके Page के Follower बढ़ जाते हैं बहुत बड़े बड़े ब्रांड आपको Approach करने लगते हैं Sponsership के लिए।

शुरुआत में क्या जरूरी है ?

  • आप अपने Page के Follower बढ़ाने पर ध्यान दें इसके लिए आप Page Invite link भेजे सभी को ।
  • कम से कम रोजाना एक Post जरूर करें अपने Page पर । 
  • Copy किया गया Content बिल्कुल भी न डाले ।
  • अपने Images को खुद बनाये और ज्यादा से ज्यादा बढ़िया Images डाले जिससे लोग Attract हो ।
  • Facebook भी Youtube की तरह Videos कंटेंट को ज्यादा Promote करता है इसलिए आप हो सके तो Videos का भी ज्यादा उपयोग करें।
  • सबसे जरूरी बात आपको Results के लिए परेसान बिल्कुल भी नही होना है कमसे कम 6 महीने आपको काम करते रहना है।
  • कुछ समय के बाद अपको Results मिलना शुरू हो जाएंगे ।

कुछ बहुत ही पॉपुलर Fb Pages-

  • RSVCJ
  • IAS Motivation

3. Quora से पैसे कैसे कमायें ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर लोग सवाल और जवाब करते हैं । यहां पर आपको हर एक क्षेत्र से सम्बंधित आपको सवाल और जवाब मिल जाते हैं । यह एक Forum है जहां पर आप अपनी समस्या से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और किसी भी सवाल का जवाब दे सकते हैं । 

अब बात आती है कि Quora से पैसे कैसे कमाए ?  तो मैं आपको बता दूं कि आप यहां से मनचाहा पैसा कमा सकते हैं । यह Quara Partner Program के जरिये आपको पैसा कमाने का मौका देता है । इस Program को Join करने के लिए आपको इन्हें Request करना होता है या फिर यह आपको खुद ही ईमेल करते हैं जिनके प्रोग्राम से जुड़ने के लिए । 

शुरुआत में क्या जरूरी है ?

  • आप सवालों के सही जवाब दें
  • सवाल पूछें और लोगों के सवालों को Upvote और Comment करें।
  • रोजाना कम से कम 3 से 5 सवाल जवाब करें।
  • कोई भी जानकारी अधूरी न दें ।
  • लोगों से आपको Follow करने के लिए कहें ।
  • आप ज्यादा से ज्यादा अच्छा Answer देने की कोशिस करें ताकि लोग आप पर भरोसा कर सके । 
  • कम से कम 3 महीने तक आप रोजाना एक्टिव रहें उसके आप आप इनके Partner Program के लिए Apply करें ।

4.Instagram से पैसे कैसे कमाए ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

यहां पर पैसा कमाने के लिए आपको जिस भी चीज में Knowledge उससे सम्बन्धित Image पोस्ट बनाये और रोजाना कम से कम 2 से 3 Post डाले । Instagram पर आपको पहले अपने Follower को बढ़ाना और होगा आपके Regular बेहतरीन पोस्ट को डालने से जिससे लोगों आपकी Posts से कुछ ज्ञान मिल सके । 

यहां पर भी आप Video कंटेंट डाल सकते हैं और लोगो को अच्छी अच्छी जानकारियां दे सकते हैं । जब आपके Follower बढ़ जाते है और हजारों में हो जाते है तो बड़ी बड़ी कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट को Promote करने के लिए Sponsership देने के लिए आपको Approach करने लगती हैं । यहां पर आपके जितने ज्यादा Follower होते हैं उतने ही ज्यादा कंपनी आपके पैसा देते हैं । एक Promotion का लाखों रुपये ले सकते हैं । 

शुरुआत में क्या जरूरी है ?

  • आप एक बेहतरीन Niche का चुनाव करें ।
  • उससे सम्बन्धित रोजाना कम से कम 2 पोस्ट जरूर करें ।
  • Trending Hashtags का उपयोग करें ताकि आपकी पोस्ट वायरल हो । 
  • Posts में Follow, Comment और Like करने के लिए जरूर कहें ।
  • यह कम से कम 5 से 6 महीने तक उसके बाद आपको खुद ब खुद Results मिलना शुरू हो जाएंगे । 

5.Twitter से पैसे कैसे कमाए ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

अगर आपका Twitter पर एकाउंट नही तो आप आज ही एकाउंट बनाये क्योंकि Twitter बहुत ही ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया है । इतना ही नही इसकी मदद से काफी पैसा कमा सकते हैं । इसके लिए अपको सबसे पहले अपने Follower बढ़ाने होंगे । 

Follower बढ़ाना यूं कह सकते है आसान तो नही है लेकिन मुश्किल भी नहीं । हम आपको बता की आपके Follower के हिसाब से आपको 4 Category में बांटा जाता है जैसे-

  • 5 लाख Follower (A Grade)
  • 1 से 5 लाख Follower (B Grade)
  • 50k से 1 लाख Follower (C Grade)
  • 30 से 50 हजार Follower (D Grade)

अगर आपके Follower हो जातें है बहुत Brand आपसे अपने Product या Service के Tweet के लिए कहती है जिसके लिए आपको पैसा दिया जाता है । लेकिन यहां पर आप किसी नए नए Interesting Post के links दे सकतें और उन्हें Short links में Convert करके उसका लिंक डाल सकते हैं जिसपर जब भी कोई Click करता है उसे कुछ Ads दिखाए जाते हैं और उसका पैसा मिलता है आपको।

शुरुआत में क्या जरूरी है ?

  • आपको रोजाना Trending Topics पर ट्वीट करना है ।
  • आप नए Tweet को Retweet करें ताकि आपकी Tweet की ज्यादा Reach हो और आपके Follower बढ़ें ।
  • आप गलत Tweet बिल्कुल भी न करें । झूठी बातों को न लिखे ताकि आप पर लोग भरोसा कर सके ।
  • आप कम से कम 6 महीने तक लगातार काम करते रहें आपको Results मिलना शुरू हो जाएंगे ।

6.LinkedIn से पैसे कैसे कमाए ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

LinkedIn एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसे बहुत ही कम लोग उपयोग करते हैं यहां पर आपको बहुत ही Professional और Branded कंपनिया हमेशा Active रहती हैं । यहां पर आप जिस भी क्षेत्र में माहिर उसी प्रकार की प्रोफाइल बनाकर आप कई लोगों को अप्रोच कर सकते हैं जिन्हें आपके काम की जरूरत यहां पर आप एक Freelancer की तरह भी काम कर सकते हैं। 

शुरुआत में क्या जरूरी है ?

  • यहां पर भी अन्य प्लेटफार्म की तरह आपको पेशेंस रखने की है । 
  • आप अपनी प्रोफाइल बहुत ही अच्छी तरीके से बनाये कोई भी गलत जानकारी न रखे ।
  • हो सके तो एक बढ़िया से रिज्यूम बनाकर कर अपलोड कर दे जिससे कंपनियों को आसानी हो आप के बारे में जानने में । 
  • आप कम से कम 20 Connect request रोज भेजें और अपने Sector के लोगों के साथ इंटरैक्ट करें ।
  • एक पहले से Message बनाकर रखे जिससे आपको आसानी होगी लोगों को एप्रोच करने में ।

फ्री में पैसे कैसे कमाए ?(Free me paise kaise kmaye)

बहुत लोगों का हमेशा यही सवाल रहता है कि फ्री में पैसे कैसे कमाए ? क्योंकि उनके पास या तो पैसे नहीं होते या फिर लोग पैसा लगाने से डरते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहूं जहाँ से आप बिना पैसा लगाये पैसा कमा सकते हैं। 

तो चलिए देखते हैं –

- Advertisement -

1.Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का सबसे आसान और प्रॉफिटेबल तरीका है क्योंकि इसमें आप बिना एक पैसा लगाए पैसा कमा सकते हैं ।

आजकल सभी लोग कुछ न कुछ हमेशा ऑनलाइन सामान को खरीदते रहते हैं ऐसे में लगभग सभी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री से लिये एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं जिनको कोई भी बिना पैसे के जॉइन कर सकता है।

नीचे बताए जा रहे कुछ बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें –

  • आप सबसे पहले किसी भी कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाएं । जैसे- Clickbank , Amazon ,Flipkart आदि।
  • जब भी आप एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर हो जाते हैं तो आपको उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है।
  • प्रमोट करने से मतलब यहां पर है कि आप उनके किसी प्रोडक्ट को उनके दिए गए एफिलिएट लिंक दूसरों को भेजे ।
  • यदि कोई भी व्यक्ति आप के लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको कुछ कॉमिशन मिलता है।
  • इस प्रकार आप बिना पैसे लागये Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं ।

2. ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट 

दोस्तों बिना कुछ किये अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप प्रतिदिन दिन अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आइये देखते हैं कुछ पैसे कमाने वाली वेबसाइट –

  1. Matrixmail.com – इस वेबसाइट पर बहुत सारे email दिए जाते हैं जिनको आपको पढ़ना होता है उसके बाद इनके offers link पर क्लिक करके इनकी वेबसाइट पर जाना होता है । इस वेबसाइट से आप एक दिन में कम से कम $10 डॉलर कमा सकते हैं।
  2. Cash4offers.com – इस वेबसाइट के माध्यम से आप email पढ़कर , सर्वे देकर, offers लेकर और दोस्तों को जॉइन करवाकर पैसे कमा सकते हैं । 
  3. Moneymail.in – इस वेबसाइट से आप हर महीने लगभग 10000 रुपये कमा सकते हैं केवल 20 मिनट email पढ़कर हर एक ईमेल पढ़ने पर लगभग 20 पैसे से लेकर 200 रुपये तक दिए जाते हैं।
  4. Paisalive.com – यह वेबसाइट भी हमे ईमेल पढ़ने के पैसे देते है। इसके एकाउंट को दोस्तों से जुड़वाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसमें आपको एक मेल पढ़ने का लगभग 25 पैसे 5 रुपये तक मिल सकते हैं।
  5. Sendearnings.com – इस वेबसाइट पर आपको फ्री में पैसा कमाने की सुविधा दी जाती है बस आपको ईमेल पढ़ने होते हैं एक ईमेल के आपको 1 डॉलर तक मिल जाता है। लेकिन इस वेबसाइट पर आपको ध्यान रखना होगा कि आपको 6 महीने एक बार आपको लॉगिन करना है नही तो आपका एकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा ।

3. Freelancing से पैसे कैसे कमाये ?( How to earn money from freelancing in hindi)

फ्री में पैसा कैसे कमाये इसका एक भक्त ही सिंपल तरीका है freelancing । अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई skill जानते हैं तो आप बिना एक पैसा खर्च किये आप लोगों से काम लेकर उनका काम कर सकते हैं । Freelancing एक बहुत बड़ा एरिया है जहां से लोग महीने का 2 लाख से लेकर 5 लाख तक कम लेते हैं बस अपनी कुछ स्किल के द्वारा । आप नीचे दिए जा रहे कुछ बिंदुओं को पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको ध्यान रखना ही आप किस काम में अच्छे हैं जैसे – आपको लिखना आता है ,आपको को डेटा एंट्री का काम आता है ,आप फ़ोटो अच्छा एडिट कर लेते हैं आदि ।
  • उसके बाद आपको Freelancing Platform पर अपना एकाउंट बनाना है ।जैसे – Fiverr, Upwork , Freelancer , Peopleperhour आदि ।
  • इन प्लेटफॉर्म पर आपको अपनी एक Post बनानी होती है जो भी आपको काम आता है उससे सम्बन्धित ।
  • जब लोगों को आपके काम की जरूरत होती है तो लोग आपके पोस्ट पर Message करते हैं और आपसे Contact करते हैं।
  • आप अपने हिसाब से यहां पर अपने काम के पैसे ले सकते हैं । लेकिन आपको कम से कम 5 डॉलर लेने ही होते है अगर आपका लगता है कि आपका काम इससे ज्यादा वैल्युएबल है तो आप मनचाहा पैसे मांग सकते हैं ।
  • लेकिने शुरुआत में कोशिश करें कम पैसे लेने की ।

4. ऑनलाइन पैसा कमाने वाली  Mobile apps

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

घर बैठे पैसे कमाने वाली App कई सारी हैं जो यह कहती हैं कि आप इनका उपयोग करके महीनों के लाखों रुपये कमा सकते हैं । लेकिन इनमें बहुत सी एप्पलीकेशन fake होती हैं जिनका कुछ दिनों तक यूज़  करने के बाद भी आपको कोई पैसा नही मिलता है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताएंगे जिनका यूज़ करके आप महीने का 2000 हजार तक कम सकते हैं और अपनी मोबाइल रिचार्ज , tv रीचार्ज आदि कर सकते हैं – 

  • Online Banking Apps- अगर आप मोबाइल एप्प से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है मोबाइल पेमेंट App । जैसे – Paytm , Phonepe , Amazon Pay , Google Pay। इन एप्पलीकेशन में आपको काफी सारे Cashback मिल जाता है लेकिन अगर आप अपने Referral Code से किसी को जॉइन करवाते हैं तो आपको कम से कम 100 रुपये तक मिल जाते हैं और इतना ही नही अगर आप इनके App से ट्रांसक्शन करते है UPI से आपको Cashback मिल जाता है ।
  • Rozdhan App – रोज़धन एप्प एक बहुत अच्छा जरिये पैसा कमाने का यह पर आपको signup करने पर 50 रुपये तक मिल जाते हैं और किसी को रेफर करने पर भी आपको 50 रुपये मिल जाते हैं । इसमें Videos , Article शेयर कर सकते हैं जिसके आपको Points मिलते हैं जिन्हें आप पैसे में बदल सकते हैं यहां पर महीने का लगभग 20 हजार रूपये कमाये जा सकते हैं।
  • Champcash – यह घर बैठे पैसा कमाने वाला app है जिसके द्वारा आप एक Network बनाकर पैसा कमाते हैं इसमें आपको Advertisement देखना होता है । और अगर आप लोगों को इसे रेफर करते हैं तो उसका भी पैसा आपको दिया जाता है । यह बहुत ही पुराना App है ऑनलाइन पैसा कमाने का ।
  • PocketMoney – ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इस एप्प पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि यह हमें कुछ टास्क देता है जिसे हमें पूरा करना होता है जिसके बदले हमे Wallet Cash और gift voucher मिलते हैं इसमें भी Referral का सिस्टम है । आप इससे रोजाना 50 रुपये तक कम सकते हैं।
  • LuckyMoney – यह free online paisa kmane wala app में से एक है इसमें भी आपको टास्क दिए जाते हैं जिसमें आपको Coins मिलते हैं जिनसे आप Free Reacharge और Gift Cards कम सकते हैं इसमें लगभग 5000 हजार तक कि छूट पा सकते हैं किसी किसी प्रोडक्ट पर ।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

हमारे भारत में ज्यादातर महिलाएं housewife होती हैं जिनके पास ज्यादा खाली समय बचता है ऐसे में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाये इसके लिए एक तरीका है जो कि मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ?

यहां पर ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए हम महिलाओं के लिए कुछ ऐसे Product Reselling Platform के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा महीने के लाखों रुपये कमाये जा सकते हैं। 

- Advertisement -

कुछ बेहतर रेसेल्लिंग प्लेटफॉर्म –

  1. Meesho
  2. ZyMi
  3. Cartlay
  4. Shop101
  5. Wemore
  6. Shogee
  7. Wishook
  8. Resellme
  9. Selltm

आप बताए जा रहे कुछ बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें-

  • सबसे पहले आपको इन प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  • उसके बाद इन पर उपलब्ध कपड़े , ब्यूटी वाले सामान और भी अन्य जिन्हें आपको अपने whatsapp , Facebook , Instagram के माध्यम से लोगों को रेफर करना होगा ।
  • जब आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई उस सामान को खरीदेगा तब आपको उसका कॉमिशन मिलता है ।
  • इस तरह से आप जितना ज्यादा आप इन प्लेटफॉर्म के प्रोड्क्ट को बेचने में मदद करते हैं उतना ही ज्यादा आप प्रॉफिट कमा सकते हैं ।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये ?

online paise kaise kmaye
online paise kaise kmaye

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं । लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर ब्लॉग क्या है ?

तो हम आपको बता दें कि ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिसमें आपको उस जानकारी को लिखना होता है जिसके बारे में लोगों को नही पता है और वह Google पर ढूंढते रहते हैं । जैसे – इस पोस्ट से पहले आपने भी यह Search किया होगा कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ? तब जाके गूगल ने कई सारी वेबसाइट को दिखाया होगा और जो जानकारी आप अभी पढ़ रहें है इसे एक ब्लॉगर के द्वारा लिखा गया है और इसी तरहकी वेबसाइट ही ब्लॉग कहलाती हैं । 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट की जरुरत होती है । लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप गूगल के ब्लॉगर पर वेबसाइट बना सकते हैं जोकि एकदम फ्री है। जब आप अपनी वेबसाइट बना लें तब आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ना है –

  • आपको जिस भी चीज के बारे में जानकारी है आप अपने ब्लॉग पर उससे सम्बंधित लेख लिखे । 
  • कुछ समय बाद आपके ब्लॉग पर लोग आने शुरू होंगे ।
  • लेकिन यह एक लंबा और धैर्य रखने वाला काम है । आपको इसपर लगातार काम करते रहना है।
  • अब आपको हम बताएंगे कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं।

ब्लॉग पर Advertisement से पैसे कमाये –

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तब आप Google Adsense के ads को अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं । जब ads आपकी वेबसाइट पर दिखाई जाएंगी तो उसका पैसा आपको भी दिया जाएगा । यह बहुत ही अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाने का । लोग इससे लाखों रुपये महीने का कमाते हैं ।

ब्लॉग पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाये-

ब्लॉग पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में लिखकर आप उसका Affiliate Link दे सकते हैं जिससे कि जो भी विजिटर आपके दिए गए लिंक से खरीदेगा उसका कॉमिशन आपको मिल जाएगा । यह बहुत ही Profitable तरीका है ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाने का ।

ब्लॉग पर Sponsor Post करके पैसे कमाये –

Nजब आपके ब्लॉग पर काफी लोग आने लगते हैं तो बहुत सी कंपनियां आपके ब्लॉग पर Post करने के लाखों रुपये देती हैं जोकि एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का ।

URL Shortener से पैसे कैसे कमाये ?

बहुत सी ऐसी एडवरटाइजिंग वेबसाइट हैं जिनपर जाकर हम किसी भी URL को copy करके Short कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से जो भी आपके लिंक पर क्लिक करता है उसे कुछ Ads दिखाई जाती हैं जिनका आपको पैसा मिलता है। 

आप इन यूआरएल  शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए लोगों को ऐसा लिंक दे सकते हैं जिसके माध्यम से उनकी कुछ मदद हो सके जैसे कि आप Ebook Download करने का लिंक दे सकते हैं , या फिर किसी लेख का लिंक दे सकते हैं जिससे लोगों की मदद होगी और साथ ही साथ आपकी की भी अच्छी कमाई हो सकती है। कुछ URL Shortener वेबसाइट निम्न हैं –

1. Linkvertise

2. Shrinkearn

3. Shrinkme

4. Clk

5. AdPayLink

6. shrink.pe

7. Smoner

8. Uii

8. Shrtfly

9. Cutwin

10. Adshrink

11. Rom

12. Shorte

13. Ouo

14. Bc

15. Wi

16.  Payskip.org

17. Linkbucks

18. Al

19. Adfly

20. Oke

एक नजर इधर भी –

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि सोशल मीडिया से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है । अगर अभी भी को किसी प्रकार कोई समस्या है इस लेख को लेकर तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी पूरी मदद करेंगे । इस लेख को अपने फेसबुक , व्हाट्सएप्प , इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें इससे और भी कई लोगों को मदद मिल सके । 

- Advertisement -
Pankaj Yadav
Pankaj Yadavhttp://hinditarget.com
नमस्कार दोस्तों  ! मै Pankaj Yadav , HindiTarget.com का Owner | मै एक Web Developer हूँ | मै इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी जानकारियां लाता रहता हूँ। कृपया आप हमे SUPPORT करे ताकि हम आपसे इसी तरह जुड़े रहें।

1 COMMENT

  1. Hello! I could have sworn I’ve been to this site before but after looking at a few of the posts I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely pleased I stumbled upon it and I’ll be book-marking it and checking back frequently!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख