नमस्कार दोस्तों हमारे blog HidiTarget.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं. कि Jio POS Lite क्या है ?
What is Jio Pos Lite? Jio POS Lite क्या है –
Reliance Jio ने अपने यूजर्स को लॉकडाउन के दौरान रिचार्ज करने में हो रही दिक्क्तों को देखते हुए यह app लॉन्च किया है .इस ऐप की खास बात यह है की इस ऍप के जरिये कोई भी jio पार्टनर बन सकता है .और रिचार्ज के माध्यम से पैसे कमा सकता है . ये ऍप अभी Google Play Store पर उपलब्ध है . इसे वहां से डाउनलोड कर के पार्टनर बन सकते हैं।
Jio POS Lite यह रिलायंस कंपनी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा app है.जिसकी सहायता से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. भारत में Jio के उपभोगता 369.93 million है.
दोस्तों जरा सोचिये की आपके आस पास जिओ users की संख्या कितनी है.यदि आपको उन सभी का रिचार्ज का मौका दिया जाये. तो आप कितना कमा सकते है.इसका सायद आपको अंदाजा नहीं होगा. आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा आखिर रिचार्ज करेंगे कैसे.
Jio POS Lite से ! हाँ इस app की मदद से आप सभी का रिचार्ज आसानी से कर पाएंगे |
how to earn money from Jio pos lite ? पार्टनर बनने पर कितना कमीशन मिलगा?
कंपनी की तरफ से हर पार्टनर हर एक रिचार्ज पर 4.16% कमीशन का ऑफर है. पार्टनर के द्वारा ऐप से कमाया गया कमीशन वॉलेट में आएगा । जैसे ही आप signup करेंगे आपको मनी लोड करने के लिए कहा जायेगा।
आप अपने ट्रैक्शन की 30 दिन की history भी देख पाएंगे . 1000 से लेकर 2500 रूपये तक ऐड कर पाएंगे और रिचार्ज पे मिला कमिशन आपके wallet में जायेगा।
Jio Pos Lite app पर ID कैसे बनाये ?
Jio Pos Lite पर signup करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक जिओ का sim होना आवश्यक है. इसके बाद आपको अपने google play store में जाना होगा. वहाँ से आपको Jio Pos Lite इनस्टॉल करना होगा .app को open करने के बाद आपको निचे दिखाए गए चित्र की तरह दिखेगा .
- HOW TO RESET JIO PHONE | किसी भी JIO PHONE को हार्ड रिसेट करे २ मिनट में |
- FREELANCING क्या है , कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में |
इसमें पूछी गयी जानकरी को भरे . उसके बाद आपको अपने नंबर पे एक OTP जायेगा वह आपको इस app में डालनी होगी |जब आपकी ID बन जाएगी तो आपके screen में आपको केवल 4 option दिखेंगे।
यहां पर आप को load मनी पर जाना होगा उसके बाद आपको कम से कम 1000 रूपये ऐड करने होंगे जिससे की आपको कमीशन जोड़कर आपके wallet में 1041.16 ऐड हो जायेगे .
आपको यहाँ पर एक recharge का option देखने मिलेगा .जब भी किसी का रिचार्ज हो तो आपको में जाकर उस नंबर को डालना होगा। साथ ही आपको एक 4 अंकों की mPIN बनानी होगी जिसे आप रिचार्ज करते समय password की तरह उपयोग करेंगे।
आपने क्या सीखा :
दोस्तों hinditarget.com यही target कि आपको हमेशा नई जानकारियों भली भांति अवगत कराते रहे और हमारी कोशिस है आप सब के लिए हिंदी में अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराएं |
Jio POS Lite से आपसे कैसे कमाए आपको यह पूरी प्रक्रिया समझ आ गयी होगी।आपको Doubt है इस विषय आप हमसे बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते है |हमे आपसे आग्रह की हमारे लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे मदद हो सके आप लोगों मदद की जरूरत है।
धन्यवाद !