Vidhwa Pension योजना क्या है , लिस्ट कैसे देखे ?

- Advertisement -

जिस भी महिला के पति मृत्यु हो जाती है उस महिला को बहुत ही कठिन समय का सामना करना पड़ता है ऐसे में महिला को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने Widow Pension चलायी है जिसे हम विधवा पेंशन योजना भी कहते हैं |

हम इस पोस्ट में बात करेंगे विधवा पेंशन क्या है , इसका आवेदन कैसे करे , इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं तो चलिए हम आपको ले चलते हैं इस योजना की ओर :

Vidhwa Pension Yojna क्या है ?

 विधवा पेंशन का लाभ उन महिलाओं को मिलता है जिनकी आयु 18 बर्ष  से 60 तक वर्ष तक हो यह योजना अलग अलग राज्य सरकार अपने अपने राज्यों में इसको लागू करते है महिला के पति की मृत्यु  हो जाने के बाद उनको अपना जीवन यापन करने के लिए सरकार उनकी सहायता के लिए विधवा पेंशन योजना के द्वारा एक वर्ष में 6000 रूपये की धनराशि देकर करती है|

विधवा पेंशन योजना

Official Website http://sspy-up.gov.in/IndexWIDOW.aspx
Helpline Toll Free No. 18004190001
State Uttar Pradesh
Beneficiary Widow Women

UP Vidhwa Pension के लिए कौन योग्य है ?

अब हम बात करेंगे की इस पेंशन के लिए कौन सी महिला योग्य है तो हम आपको बता देना चाहते है की

  • सबसे पहले की महिला का  पति न हो उनकी मृत्यु  हो गए हो | 
  • महिला को किसी प्रकार का सरकारी पेंशन न मिलता हो | 
  • महिला का दूसरा विवाह न हुआ हो यदि महिला दूसरी शादी कर लेती है तो उसको ये पेंशन नहीं मिल सकता | 
  • महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |

UP Vidhwa Pension के लिए आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है Online और Offline | इन दोनों तरीको के बारे में हम आपको विधिवत जानकारी देंगे | तो चलिए देखते है क्या है प्रक्रिया

Online आवेदन :

  • आपको बता दे की इसके आवेदन के लिए आपको किसी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा या आप खुद से अपने कंप्यूटर या किसी अन्य Device से आवेदन कर सकते हैं|
  • आपको जरुरी दस्तावेज को साथ लेकर जाना होगा|
  • कुछ जरुरी Documents जो की स्कैनर के माध्यम से स्कैन करके जमा किये जायेंगे |
  • जान सेवा केंद्र के द्वारा आपका आवेदन अग्रेसित कर दिया जायेगा आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज सही रूप से परमिट होते है तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा |

यदि आप अपना आवेदन स्वयं करना चाहते है तो हम आपको कुछ निर्देश देंगे जिन्हे आप अपनाये :

 STEP 1 नीचे दिए लिंक पर आप CLICK करेंगे तो आपको डायरेक्ट वो पेज मिल जयेगा जहाँ आपको अपना आवेदन करना है | 

Widow Pension

STEP 2– आपको होम पेज पे एक कॉलम Apply Now का दिखेगा वहां पर आपको निचे ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना है | 

- Advertisement -

vidhwa pension

STEP 3– फिर आप एक नए पेज पर चले जायेंगे वहां पर आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन New Entry पर क्लिक करना है | 

vidhwa pension

STEP 4– अब आप के सामने फॉर्म बन के आ जायेगा उसमे पूछी गयी सारी जानकारी आपको एकदम सही तरीके से भर देनी है | 

vidhwa pension

Offline आवेदन :

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक आवेदन पत्र की जरूरत होगी |
  • यह आवेदन पत्र आप जिला प्रोवेशन अधिकारी खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है |
  • यह आवेदन पत्र भरने के बाद आपको यह ग्राम पंचायत के मुखिया के दिशा निर्देशानुसार विकास खंड अधिकारी के पास जमा करा दे |
  • आपके आवेदन में संलग्न सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा |

कौन कौन से दस्तावेज जरुरी है आवेदन के लिए ?

  • आवेदन कर्ता के दो फोटो जो की रंगीन फोटो होने चाहिये|
  • आपकी आयु कितने वर्ष की हो गई है इससे सम्बंधित आपके पास कोई Proof होना चाहिये या प्रमाण पत्र हो |
  • आपके पति के निधन से सम्बंधित आपके पास मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिये |
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिये जिसमे पति का नाम और निवास हो |
  • बैंक पासबुक का जिराक्स यानि की फोटो कापी होनी चाहिये जिसमे शाखा और IFSC Code होना चाहिये |
  • केन्द्र या राज्य सरकार से कोई अन्य पेंशन ना पाने का सपथ पत्र होना चाहिये
  • आपके आय प्रमाण पत्र में एक वर्ष की आय दो लाख से अधिक नहीं होना चाहिये |

Vidhva Pension की स्थिति कैसे देखे ?

यदि आपने आवेदन कर दिया है तो इसकी स्थिति जानने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार के Widow Pension पर जाके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है उसके लिए आपको निम्न चरणों को ध्यान में रखना होगा :

  • आपको वेबसाइट पर चार कॉलम दिखाई दे रहे होंगे जहां दायीं तरफ एक आवेदन स्थिति का कॉलम दिखाई दे रहा होगा उसपे आपको निचे गए लिंक पर क्लिक करना है |

vidhwa pension

  • वहां पर आपको तीन विकल्प के लिंक दिए होंगे |
  • पहली लिंक में आपको अपने आवेदन नंबर के के साथ एक LogIn पासवर्ड बनाना है|

vidhwa pension

  • जब आपका पासवर्ड बन जायेगा तब आपको दी गयी दूसरी लिंक से उस लिंक जाके Login करना करना है |

vidhwa pension

  •  तीसरे लिंक एक PDF दी गयी है जिसमे आपको बताया गया है की कैसे आप अपना Login पासवर्ड बना सकते हैं |

vidhwa pension

Vidhwa Pension आवेदन  List कैसे देखे ?

STEP 1-  सबसे पहले आपको इस Widow Pension लिंक पर  |

STEP 2– Widow Pansion की official वेबसाइट खुल जायेगी | 

- Advertisement -

STEP 3   जैसे ही  आप थोडा  सा नीचे जायेंगे तो आपको दिखेगी बायीं तरफ पेंशन सूची का एक बॉक्स बना हुआ दिखेगा जिसमे हर वर्ष के लिस्ट के नाम रहेंगे |

vidhwa pension

 

STEP 5 आपको जिस वर्ष की सूची को देखना है आप उसपे क्लिक कर दीजिये इसके बादआपके सामने एक न्यू Page खुल के आ जायेगा जिसमे सभी जिलों के नाम रहेंगे उसमे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है |

vidhwa pension

STEP 6 – अब आपके पास एक न्यू Page खुल के आएगा उसमे आपको खाश ध्यान देना है की आप ग्रामीण इलाके से है या फिर शहर के इलाके से दोनों को अलग अलग लिस्ट में बांटा गया है |

STEP 7फिर आपको अपना विकास खंड देखना है आप अपने  विकास खंड पर क्लिक करिये फिर आपको एक न्यू Page मिलेगा | 

vidhwa pension

- Advertisement -

STEP 8– अब आपके सामने आपके कई सारे ग्राम पंचायत आ जायेंगे जिसमे आपको अपने ग्राम पंचयात के नाम पर क्लिक करना है| 

vidhwa pension

 

STEP 9- अब आपके सामने ग्राम पंचायत का नाम होगा और वह पे एक कॉलम कुल पेंशनर्स का होगा आपको उस के निचे एक संख्या दी गयी होगी उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उसपर तो आपके ग्राम पंचयात में जितनी भी महिलाओं को लाभ मिल रहा है वो लिस्ट के खुल जाएगी और आप यहाँ से अपना नाम या अन्य का भी नाम देख सकती हैं| 

vidhwa pension

आपको इस लिस्ट में प्राप्त धनराशि भी दिखाई जाएगी जोकि आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी |

vidhwa pension

इस पर ध्यान दे : 

आवेदन करने के बाद जितने भी Document है आपके पास उन सबकी फोटो कॉपी  करवा के आपको अपने पास रखना होगा इन सबकी जांच भी होगी  | बीडीओ एसडीम के पास जमा करना होगा जांच के लिये भेजे जायेंगे |

अपने क्या सीखा :

दोस्तों उम्मीद हमारे द्वारा विधवा पेंशन के बारे में दी गयी जानकारी आपको भली भांति समझ आगयी होगी | यदि आपको किसी इस पोस्ट के संबंध में किसी प्रकार का संदेह है आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे | कृपया हमरे इस पोस्ट को उन लोगों तक पहुचाये जिनकी इस पोस्ट से मदद हो सकती है |

हमारा मुख्य उद्देश्य आप लोगो की सहायता करना है |

 

- Advertisement -
Pankaj Yadav
Pankaj Yadavhttp://hinditarget.com
नमस्कार दोस्तों  ! मै Pankaj Yadav , HindiTarget.com का Owner | मै एक Web Developer हूँ | मै इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी जानकारियां लाता रहता हूँ। कृपया आप हमे SUPPORT करे ताकि हम आपसे इसी तरह जुड़े रहें।

1 COMMENT

  1. Hi there, I found your web site via Google while searching for a related topic, your website came up, it looks great. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख