नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग HindiTarget.com में आपका स्वागत है | आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे टॉपिक पर जिसे आपने कभी शायद सुना होगा यदि आपने नहीं सुना है तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि एक ऐसा तरीका है जहां से आप लाखों रूपये महीना कमा सकते हैं ‘FREELANCING क्या है ‘ |
जी हाँ अपने सही पढ़ा यदि आपको घर बैठे लाखो रूपये कमाने हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |
आजकल पैसा कमाना लोगो की अहम समस्या बन गया है , कुछ लोग तो यह चाहते हैं की उनके पास पैसा खुद से आये बिना कुछ किये तो यह असंभव है. क्योंकि बिना हाथ लगाए मुँह में एक निवाला भीं नहीं जाता |
चलिए आपकों ले चलते हैं उस सफर में जहां से लोग लाखों रूपये महीना कमाते हैं | यह मैं आपको साक्ष्य के साथ दिखाऊंगा |
Table of Contents
FREELANCING क्या है ?
मान लीजिये आपको चित्र बनाना बहुत पसंद है और आप उसमे माहिर हैं | एक व्यक्ति ऐसा है जिसको चित्र बनाना बिल्कुल नहीं नहीं आता है।
मगर उसको कुछ चित्रों की जरूरत है जो वह उसके किसी काम को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं|
वह आपके बारे में जानता था की आप एक बहुत अच्छे चित्रकार हैं वह आपके पास आया और बोला की आप हमे चित्र बना कर दे दीजिये इसके बदले में हम आपको पैसे दे देंगे|
आपने उसे खूब अच्छे चित्र बनाकर दिए इसके बदले में आपने उससे अपनी जरूरत भर का पैसा भी लिया |
आपने यहां पर क्या किया अपने हुनर से ही पैसा कमा लिया | बस इसी को ही कहते हैं FREELANCING .
यदि आपके पास भी है कोई ऐसा हुनर तो आप भी कमा सकते हैं जितना आप चाहते हैं | आपको यह नहीं पता है की आखिर इसे करते कैसे हैं हम कैसे अपने हुनर से पैसा कमा सकते है तो चलिए हम आपको बताते हैं |
FREELANCING कैसे करें ?
इस FREELANCING को करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत की नहीं है आपको सिर्फ एक लैपटॉप और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत की होगी |
FREELANCING करने के लिए बहुत सी WEBSITES हैं जिनपर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा | यह साइट्स आपको दो तरीके से अपनी साइट को प्रयोग करने देतीं हैं |
- AS A SELLER – जहां पर आप अपने सर्विस को SELL कर सकते हो अर्थात आप जिस भी क्षेत्र में माहिर हैं उस क्षेत्र की सेवाएं आप अपने कस्टमर को दे सकते हैं |
- AS A BUYER – आप एक कस्टमर की तरह यहाँ किसी भी SELLER की सर्विस को ले सकते हैं |
इन WEBSITES पे आपको अपने काम के मुताबिक पोस्ट लिखनी होती है | जब भी कोई व्यक्ति आपसे काम करवाना चाहता है।
वह आपके पोस्ट के माध्यम से आपसे सम्पर्क करता है और आपके काम के बारे जानकारी लेता है |
फिर वह आपको उसी वेबसाइट के माध्यम से पैसे देता है कुछ प्रतिशत भाग यह वेबसाइट रख लेती हैं और बाकी पैसा आपको मिल जाता है |
FREELANCING SKILLS –
वैसे तो यहां पर कोई भी सीमा नहीं है आप जिस भी विषय में मास्टर हैं आप सेवाएं बेच सकते हैं लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ और बहुत ही आसान JOBS बताऊंगा।
जिन्हे आप आसानी से सीख के FREELANCING कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं –
1. CONTENT WRITING
दोस्तों आप को बता दें कि CONTENT WRITING भी कला है और यह कला सभी में नहीं होती |
यदि आपको शौक है लिखने का और आप लिखकर कर पैसा कमाना चाहतें हैं तो FREELANCING आप के लिए बेहतर विकल्प है |
बहुत सी संस्थाए , कॉलेज ,स्कूल लिखने का कार्य देती हैं | आजकल बड़े बड़े YOUTUBE CHANNEL , SOCIAL MEDIA पे लोग अपने कंटेंट को पब्लिश करने के लिए CONTENT WRITER को रखते हैं |
2 . DESIGNING
DESIGNING एक ऐसा भाग है जिसको हम नजरअंदाज नहीं कर सकते चाहे वह जिस क्षेत्र में यदि आपको किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग आती है तो आप फ्रीलांसिंग से बहुत पैसे कमा सकते है जैसे –
- LOGO बनाना
- GRAPHICS डिज़ाइन करना
- WEB DESIGNING करना
- PHOTO EDITING का काम
- BANNER , POSTER बनाना आदि।
यदि इनमे से आपको किसी भी चीज में आपको अच्छा ज्ञान है तब आपको FREELANCING जरूर करना चाहिए |
3. VIDEO EDITING
वीडियो एडिटर की मांग आज के समय में दिन बा दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि आजकल लोग काफी जगहों पर वीडियो कंटेंट का सहारा लेते हैं,
जैसे वह- ADVERTISING , YOUTUBE VIDEOS , INSTAGRAM VIDEOS आदि |
वीडियो एडिटिंग को आप अपना CAREER भी चुन सकते हैं और आपको FREELANCING जरूर करना चाहिए यदि यह हुनर आपके पास है तो।
4. DATA ENTRY
आपकी TYPING अच्छी है हिन्दी हो या ENGLISH तो आपको घर बैठे TYPING का काम करके बहुत आराम से पैसे कमा सकते हैं |
इसके लिए आपको FREELANCING का सहारा लेना होगा। इसमें कस्टमर आपको डाटा प्रोवाइड करवाता है ,और उसके बताये गए निर्देशों के अनुसार आपको काम करके देना होता है |
TOP 10 FREELANCING WEBSITES –
मैं यहां पर आपको टॉप 10 फ्रीलांसिंग वेबसाइट बताऊंगा जिनकी मदद से आप फ्रीलांसिंग की शुरुरात कर सकते हैं –
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
- Guru
- PeoplePerHour
- The Creative Group
- 99Designs
- Writer Access
- TaskRabbit
- Designhill
आपको नीचे टॉप फ्रीलांसर्स को दिखाया जा रहा देख के आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितना पैसा कमाते हैं –
इन्हें भी जाने –
- Jio POS Lite | Jio POS Lite से पैसे घर बैठे पैसे कमाएं।
- HOW TO RESET JIO PHONE | किसी भी JIO PHONE को हार्ड रिसेट करे २ मिनट में |
- BACKEND DEVELOPER किसे कहते हैं कैसे बने ? पूरी जानकारी
सुझाव –
आप भी FREELANCING करके लाखों रूपये कमाना चाह रहे है तो आपको धैर्य रखना होगा।
क्योंकि आप शुरुआत में एकदम नए होते हैं तो लोगों को आप पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है।
आपको किसी प्रकार से पहला काम मिलता है आप उसे अच्छे तरीके से कर के कस्टमर को देते हैं.
तब वह आपको RATING देता है इससे आप का PROFILE बहुत अच्छा होता है।
पहला काम पूरा करने के बाद पास काम आने लगते हैं ,लेकिन याद रहे आपको शुरुआती दिनों में हार नहीं माननी है।
आपने क्या सीखा –
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की ‘FREELANCING क्या है और कैसे करे ?’ उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। यदि अभी DOUBT है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
कृपया आप हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा SHARE करे ताकि हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी भरे लेख लिखते रहें।
धन्यवाद !
This piece of writing gives clear idea in favor of the
new users of blogging, that genuinely how to do blogging and site-building.
thanks
Peculiar article, just what I wanted to find.
Thanks