Kaise Banaye Matar Paneer  – दोस्तों आप सभी को जानते हैं ही हैं कि पनीर से हम कितना अच्छा नाश्ता और बहुत प्रकार की सब्जियाँ बना सकते हैं। तो ऐसे हम आप सभी को पनीर की एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जो खाने में बहुत अच्छी लगती हैं और इसमें खर्च भी कम लगता हैं तो चलिए जानते हैं-

मटर पनीर बनाने की आवश्यक सामग्री –

मटर पनीर बनाने के लिए हमें कुछ सामग्रियों की आवश्यकता होती है ताकि हमारी यह खाने में स्वादिष्ट लगे।

इसको बनाने के लिए हमें-

🔸 मटर

🔸 पनीर चौकोर टुकड़ो में कटी हुई

🔸 पानी में भीगे हुए काजू

🔸  लहसुन,अदरक

🔸गरम मसाला

🔸 हरी धनिया

🔸 लाल मिर्च पाउडर

🔸 धनिया पाउडर

🔸 तेल 

 🔸पानी

🔸 एक बड़ी इलायची

🔸 तेजपत्ता

🔸 टमाटर

🔸नमक

बनाने की विधि-

आप सभी लोगो को मटर पनीर खाना तो पसंद तो होगा ही पर कुछ लोग ऐसे होंगे जो बनाना नही आता होगा तो चलिए जानते ki Matar Paneer kaise Banayi jati .

🔸 सबसे पहले हमको हरी मटर और पनीर लेना है और पनीर को चौकोर टुकड़ो में काट लेना हैं।

🔸 मटर पनीर बनाने के लिए पनीर को फ्राई कर ले।इसके बाद कढ़ाई ले ओर उसमें थोड़ा सा तेल डाले।

🔸 इसके बाद लहसुन,अदरक का पेस्ट डाले और फिर धनिया पाउडर,मिर्च पाउडर,तेजपत्ता, गरम मसाला टमाटर डाल के हल्का भूने ।

🔸 इसके बाद इसमें पनीर डाले और फिर पानी और अपने स्वाद के अनुसार नमक डाल के पकने दे थोड़ी देर में यह पककर एकदम तैयार है।

दोस्तों तो ये है(Matar Paneer in Hindi)की जानकरी।अगर यह लेख आप सभी को पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में एक बार जरूर शेयर कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here