दोस्तों आप सभी तो ये जानते ही हैं कि अपने यहाँ के लोगो को पनीर खाना कितना पसंद हैं खाना तो पसंद हैं पर ना बनाने की वजह से रह जाते हैं।तो आज हम आप सभी को पनीर की सब्जी बनाने की इतनी आसान सी Recipe बताएंगे।तो चलिए जानते हैं की Kaise banaye Palak Paneer ki sabji एकदम आसान तारीके से।
पालक पनीर सब्जी बनाने की आवश्यक सामग्री –
इस सब्जी को बनाने के लिए हमें कुछ आवश्यक सामग्रियों की आवश्यकता होती हैं जिससे सब्जी खाने में एकदम स्वादिष्ट बने।
🔸 500 g Paneer
🔸 प्याज कद्दूक्स किया हुआ
🔸 टमाटर एकदम बारीक कटा हुआ
🔸 तेजपत्ता
🔸 लहसुन, अदरक का पेस्ट
🔸 11/2 पालक के पत्ते
🔸 एक चम्मच जीरा
🔸 आधा कप तेल।
🔸 लाल मिर्च पाउडर
🔸 धनिया पाउडर
🔸 नमक अपने स्वाद अनुसार
🔸 गरम मसाला
बनाने के विधि-
पालक पनीर बनाना बहुत ही आसान है इसको एकदम यह हमारे ज्यादातर लोगो की पसंद है। तो चलिए जानते हैं की यह कैसे बनती हैं।
🔸 सबसे पहले हम पालक के 10-12 पत्तों को लेते हैं ओर उन पत्तों को अच्छी तरह से धो लेते हैं। फिर इन पत्तों को प्रेसर कुकर में उबाल लेकर मिक्सी में पीस ले।
🔸 अब पनीर को ब्राउन होने तक तेल में भूने फिर निकाल ले।
🔸 इसके बाद अब इसको बनाने के लिए तेल में प्याज भूने तेल पता डाले अदरक,लहसुन का पेस्ट डाले ।ये सब हल्का भुनने के बाद इसके लिए जो ग्रेवी बनाई थी उसे डाल के फिर पनीर डालकर पकाये ।
🔸 थोड़ी देर में ही यह बनकर आपके सभी के लिए खाने के लिए तैयार हैं।इसका सेवन आप रोटी,चावल सभी के साथ कर सकते हो।
दोस्तों तो ये हैं (Palak Paneer ki Recipe) जानकारी।हम आशा करते हैं कि यह लेख आप सभी को पसंद आया होगा।अगर पसंद हैं तो एक बार अपने दोस्तों में जरूर शेयर