Google Ads या Adwords क्या है बिज़नेस को कैसे बढायें ?

- Advertisement -

किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए Advertising की एक अहम भूमिका होती है | Digital दुनिया में सबसे ज्यादा अच्छा और प्रयोग किया जाने वाला Advertising माध्यम है Google Ads  | इस लेख के माध्यम से हम Google Ads या Adwords के बारे में सभी जानकारियों को साझा करने कि कोशिश करेंगे |

तो चलिए जानते हैं :

Google AdWords या google ads क्या है? 

जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की इसका मतलब ads से related होने वाला है आप सही समझ रहे है  जी हाँ google AdWords या ads एक ऐसा platform है ,जो develop किया गया ads को किसी भी Websit App आदि पर दिखाने के लिए|

आज से 19 साल पहले google AdWords  platform को  October 23, 2000 google के द्वारा  develop किया गया जिसका नाम google AdWords से बदल कर july 24, 2018 में google ads कर दिया गया  इसका main motive यह था कि जो भी company अपनी products का प्रचार करना चाहती है उन्हें कही न कही कोई platform चाहिए जिसपर वह अपने प्रोडक्ट का ads दे सके और उस product की बिक्री को बढ़ाया जा सके |

इस सोच को रखते हुए google ने एक digital platform develop किया जिसपर कोई भी अपना account बना कर अपने product का प्रचार कर सकता है क्योंकि आज कल सबकुछ digital होता जा रहा है तो आज के time में google का यह plateform बहुत उपयोगी साबित हो रहा है और आज के समय में google इससे बहुत  ज्यादा amount कमा रहा है क्योंकि जो भी company अपने product का प्रचार करना चाहती है वो company google को कुछ payment देती है और google उस company के ads को  google के  search के साथ web पर show करता है |  

“हम कह सकते है की google ads एक platform है जिसकी help से आप किसी भी प्रकार के advertisement (service offering, product listings, video content etc.) को  google ads से web user तक पहुँचा सकते है|”

Google AdWords पर account कैसे बनाया जाता है?

Google ads एक advertising का platform है जैसे की हम ये जान चुके है अगर हमे इस platform से कुछ फायदा उठाना है तो इससे पहले हमे इस platform पर अपना account तो बनाना ही पड़ेगा तभी तो हम इसके द्वारा provide किये जाने वाले services का use कर सकेंगे |

Google ads पर account बनाने के कुछ points है जो नीचे लिखे हुए है google ads पर account बनाने के point है अगर आप google के माध्यम से advertising करना चाहते है तो चलिए  समझते हैं :

Sign Up for Google AdWords

सबसे पहले आप Google AdWords की वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद बताये जा रहे सभी बिन्दुओ को ध्यान से पढ़ें :

- Advertisement -
  • आपको यहाँ पर की ओर एक Get Offer Code मिलगे जिसमें आपको अपना Email डालकर 2000 का लाभ ले सकते हैं या फिर आप ऊपर दिए गये Get  Started बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना शुरू कर  सकते हैं |

google ads

  • जैसे ही आप अपना Email डालकर कर Get offer code पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Get Started बटन आ जायेगा आपको उसपर क्लिक करना है |

google ads

  • अब आपके सामने एक विकल्प दिखाई देगा New Google Ads Account का आपको उसपर क्लिक करना है |

 

  • यहाँ पर आपको 3 विकल्प दिए जायेंगे जहां कि किस प्रकार अपने ads के द्वारा आप लाभ पाना चाहते हैं आपको इनमें से किसी एक को चुन लेना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है |

google ads

  • अब यहाँ पर आपसे आपके Business के प्रकार के बारे में पूछा जायेगा आप अपने बिज़नस का नाम लिखें  और यदि आपके पास आपकी वेबसाइट हो तो उसका URL डाल दें फिर दिए गये NEXT बटन पर क्लिक कर दें |

google ads

  • अब आपसे पूछा जायेगा कि आप कहाँ के कस्टमर्स को अपने Ads दिखाना चाहते हैं ऊपर दिए गये विकल्प में आप किसी भी क्षेत्र या किसी देश को चुन सकते हैं आप यहाँ पर pin code से भी अपने कस्टमर्स की Location को चुन सकते हैं |

google ads

  • अब आपको यहाँ पर Keyword को Add करने के लिए एक ADD KEYWORD THEME का विकल्प दिया जायेगा आप भी Product का Ads देना चाह रहें हैं उससे सम्बन्धित आप Keyword को Add करें और नीचे गये Next बटन पर क्लिक कर दें |

google ads

  • यहाँ पर आपको चार Text बॉक्स दिए गये होंगे जिनमे आपको ऊपर दो box में Heading की तरह लिखना है और नीचे के box में आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखना है जैसा भी आप लिखेंगे अको साइड में दिखा जायेगा उसके बाद आपको नीचे दिए गये Next बटन पर क्लिक करना है |

google ads

  • अब आपको यहाँ पर daily के हिसाब से आपको यहाँ पर 3 प्रकार के बजट को चुनने के लिए दिए जायेंगे आप शुरुआत में सबसे पहले वाला ही बजट चुने |फिर नीचे दिए गये Next बटन पर क्लिक कर दें |

google ads

  • अब आपको यहाँ पर एक Review का Page दिखेगा अबतक कि जितनी भी अपने Detail को भरी है वह दिखाई देगा अगर अपने कुछ भी गलत भर दिया है तो आप Edit के बटन पर जाके आप Edit कर सकते हैं उसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करें |

google ads

  • अब आपको याहं Payment की जानकारी देनी है जिस भी प्रकार आप अपने पेमेंट को करना चाहते हैं आप वह जानकारी भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |

google ads

इस प्रकार आपका अकाउंट बन जायेगा और यहाँ पर आपको एक डैशबोर्डमी जायेगा आप अपने अकाउंट के सभी Campaign को मैनेज कर सकते हैं |

- Advertisement -

Google AdWords use कैसे करते हैं या यह काम कैसे करता है?

Google ads  काम कैसे करता है कभी सोचा है आज के time का सबसे ज्यादा use होने वाला search engine Google ही है तो अगर आपको किसी चीज का प्रचार करना है तो google से अच्छी जगह क्या हो सकती है आज के time में बहुत लोग google ads क्या है? और कैसे काम करता है? इसके बारे में ज्यादा नही जानते है, यह क्या है? यह तो हम जान ही चुके है पर ये कम कैसे करता है? अब ये जानते है|

चलिए समझते है, google ads जैसे की हमे पता है की एक platform है जिसकी help से company या  blogger अपनी चीजों का प्रचार कर सकते है यह same ऐसे ही काम करती है जैसे की हमारे normal life कोई advertising company काम करती है |

एक example से समझते है जैसे की आपने कोई नई दुकान खोली है और चाहते है की उस दुकान का प्रचार हो और दुकान की बिक्री बड़े तो ऐसा करने के लिये आप अपने आस पास poster, banner लगवाते है और हो सके तो दूर दूर तक announcement भी कराते है ऐसा करने के लिये आपके कुछ पैसे तो खर्च होते ही होंगे| आप जिसकी help से अपनी दुकान का प्रचार करवा रहे है वो आपसे कुछ charge तो करेगा ही |

उसी प्रकार google AdWords भी काम करता है यदि आपको अपने किस प्रोडक्ट या blog, website का प्रचार करना चाहते है तो आप google AdWords पर अपना account बनाकर अपने प्रोडक्ट के ads  को web search पर दिखवा सकते है इसके लिये google आपसे कुछ charge लेगा | 

Google AdWords का उपयोग करने के लिये आपको keyword की list बनानी होगी, तो ये keyword क्या है?

keyword- कोई भी वर्ड जो हम google पर search करने के लिये use करते हैं keyword कहलाता है 

जैसे की आपको ब्लैक dress खरीदनी है तो आप black dress टाइप करते है तो google आपको black dress से related सारी website show कर देगा google के लिये black dress एक keyword है |

तो जब भी कोई user google पर आपकी ads से सम्बन्धित keyword का use करके कुछ search करता  है तो google पर जो Website search हुई है user जिस website पर है उस website पर ads को show किया जाता है और अगर उस ads को click करके user advertiser की website  पर जाता है तो google को आपको कुछ pay करना पड़ता है|

Google AdWords के फायदे क्या है?

इसकी help से आप easily अपने product को sell कर सकते है और अपने website का traffic बढ़ा  सकते हैं Google AdWords के बहुत फायदे है  चलिए कुछ पर नजर डालते हैं :

- Advertisement -

1-AdWords SEO से तेज़ होता है

AdWords का सबसे बड़ा benefit यही है की वह SEO से तेज़ काम करता है SEO और AdWords दोनों ही इसी marketing strategy जिसकी help से traffic को बढ़ा  सकते हैं  पर कुछ reason के वजह से AdWords SEO के according fast होता है 

-इसमे आप एक ही समय में एक से ज्यादा keyword का use कर सकते है |

-इसमें आप जब चाहे campaign को on और off कर सकते है |

-page पर सबसे ऊपर दिखाए हुए ads सबसे पहले visible होंगे |

2- Increase brand awareness 

जैसा की आप जानते है google AdWords की मदद से traffic को boost कर सकते हैं और अपनी website पर clicks and conversions बढ़ा सकते है, तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है लोगों  तक अपने ब्रांड का प्रचार करने का |

3 – E-mail के द्वारा customer तक पहुंचना 

Email marketing AdWords की तरह ही आज सबसे ज्यादा use होने वाली marketing strategy है | September 2015 में google ने google AdWords के साथ gmail ads को सभी advertiser को available किया | इसका मतलब यह था की अब gmail inbox के द्वारा भी ads लोगो तक पहुँचा सकते हैं | gmail ads का cost search ads से कम होता है | 

4- Remarketing करने में useful

Google AdWords remarketing के लिये बहुत उपयोगी है जैसे की कोई visitor आपकी website पर आता है और कुछ बिना buy किये चला जाता है तो इसके लिये आप product के ads site पर दिखा सकते है ताकि visitor प्रोडक्ट को buy करे |

5- Google Ads Budget  

AdWords में आप कभी भी अपना budget कम ज्यादा कर सकते है|

6- Ads Language 

AdWords की help से आप किसी विशेष language के लोगो को टारगेट कर सकते है ताकि उन्ही के हिसाब से आप उन्हें ads show करवाए |

Google adwords के customer care  से कैसे सम्पर्क करे?

पूरे world में google adwords के लिये अलग अलग customer care number  होते है हर country का अलग customer care no. होता है हम इंडिया में है तो देखते हैं कि  Indian customer care no क्या हैं ?

यह सभी toll free numbers है –

1800 258 2554(for existing customers)

1800 266 7001(for new accounts)

1800 120 4000(North)

1800 572 8309(google ads specialist)

For all India number(s):

1860 266 6622(9 to 6 pm)

Google adwords इंडिया में कैसे charge करता है?और कितना?

With credit card 

अगर आप एक Indian है और इंडिया में google ads का use कर रहे है तो उसका सबसे बड़ा payment method credit card होता है| इंडिया में गूगल को payment करने के लिये  credit card सबसे ज्यादा use होने वाला method है आप ये भी कह सकते है| 

With net banking prepayment 

अगर आपको लगता है की credit card थोडा tough है या कोई और तरीका नही है payment करने का तो एसा नही है आप नेट बैंकिंग की help से भी payment कर सकते है|

Google adwords नेट बैंकिंग को support करता है और आपके account के prepayment को भी activate करता है|

आप इसमे 1 लाख तक payment कर सकते है और अपना ads तब तक show करवा सकते है जब तक आपका पैसा खत्म न हो जाये और जब आप का पैसा खत्म हो जाता है तो यह आपसे दोबारा pay करने को कहेगा और आप इसे ही अपना काम जारी रख सकते है |

Postpay invoicing 

यह अन्य तरीकों से थोड़ा अलग तरीका है जो लोग adwords पर काफी ज्यादा amount खर्च कर  चुके है वह यह तरीका use कर सकते है | इसमे आप अपना payment time के बाद भी कर सकते है google इसे account वालो को ये सुविधा देता है|

इसमे आपको 60 days की छूट मिल जाती है| यह  payment method सिर्फ उन्ही को allow है जो 10 लाख रुपया per month spend करते हो |

ये याद रहे की Indian adwords account को 14% service tax देना होता है मतलब अगर आप एक click पर 10,000 pay करते है तो आपको 11,400 करना होगा|

Google adwords के alternative क्या है ?

ऐसा जरूरी नही है की आज के time में सभी user google search engine ही use करते हो कुछ  लोग अभी है जो दूसरे search engine या social side जैसे facebook आदि का use google से ज्यादा करते है google पर हर second  64,000 queries search होती है इसका मतलब है अगर कोई ads google पर show होता है तो उसका बाकि के according ज्यादा प्रचार होगा पर इसका मतलब ये नही है की बाकि search engine या other plateform नही है आपके पास, google ads पर अपने ads देने के अलावा भी और कई platfrom है जिसपर आप ads देकर अपने product का प्रचार कर सकते है |

Best alternative to google adwords

Google adwords के अलावा भी बहुत से प्लेट फॉर्म है जहाँ आप अपने brand को promote कर सकते है |google की तरह ही google ads के कई alternative भी हैं जिनका उपयोग करके आप अपना product promote कर सके |

Bing Ads

Bing Microsoft का एक search engine है और google का एक बहुत बड़ा competitor भी |  Bing ads का cost google ads के cost से कम होता है इसकी help से हम ads की Affiliate marketing कर सकते हैं |

Bing को 2009 में बनाया गया और October 2018 तक bing दुनिया में 3 स्थान  का सबसे बड़ा search engine बन गया 4.58% query के साथ |

Bing भी google की ही तरह paid service देता है ads के लिये बस इसका cost google से कम होता है , bing भी  बहुत अच्छा तरीका है marketing के लिये |

AdRoll

AdRoll को 2007 में बनाया गया सिर्फ advertising platform के लिए इस platform को business के ads को easily show करने के लिये  बनाया गया पर बाद में इसमे 500 से ज्यादा advertising network add कर लिये  गये AdRoll आपके web track को track करता है और ensure करता है आपको आपके according ads provide करने के लिए  |

AdRoll ecommerce ads के लिय सबसे best platform है |

Amazon ads 

जैसे की हम सबको पता है की  amazon एक biggest ऑनलाइन marketing place है all over the world | Amazon ने 90s के करीब अपना marketing platform develop किया | आज के time में amazon paid service लेकर ads provide करना वाला एक बहुत बड़ा platform है google की ही तरह | जैसे कोई user google पर कुछ research करने के लिये search करता है तो google उसे search के according ads show करता है उसी तरह amazon भी आपकी buying journey के हिसाब से प्रोडक्ट show करता है|

Outbrain

Outbrain कंटेंट promotion और native advertising के लिये  बहुत उपयोगी है | Outbrain एक content discovery platform है जिसपर आप ads देकर अपने content का advertising कर सकते है |

इसको 2006 में बनाया गया और आज के time में इसके network में 100,000 website आती हैं | यह बाकि सबसे lower cost पर click charge करता है |

Linkedln ads 

यह platform business to business advertising और event advertising के लिए use होता है |आज के time में बढ़ता  हुआ एक बहुत बड़ा social मीडिया network है जिसकी help से business professionals collaborate करते है |

Present time में linkedln के पास करीब 630 million active business professional हैं | इन सबके  के अलावा भी कई और alternative हैं  जिसकी help से आप advertising कर सकते हैं जैसे (instragram ads, facebook ads, reddit ads, twitter ads, snapchat ads)|

अपने क्या सीखा

उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताई गयी Google Ads क्या है कैसे काम करता है ? और सभी जानकारियां समझ में आ गयी होंगी यदि आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का संदेह है तो आप हमे कमेन्ट करके जरुर बताएं | हम आपकी पूरी तरह सहायता करेंगे | हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

- Advertisement -
Pooja Yadav
Pooja Yadav
पूजा एक बहुत अच्छी लेखक और तकनीकी के अच्छी जानकर हैं , hinditarget.com पर पूजा दैनिकजीवन की समस्यायों और तकनीकी से सम्बन्धित लेख लिखती हैं, इन्होंने Information Technology से Engineering किया है| ये विभिन्न प्रकार की बेहद काम की जानकारीयाँ शेयर करते रहती हैं !

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख