ADHAR CARD PASSWORD आधार कार्ड का PDF पासवर्ड कैसे पता करे ?

- Advertisement -

आधार कार्ड जोकि एक पहचान पत्र के रूप में भारत के हर एक नागरिक के पास उपलब्ध है | आज की पोस्ट में हम बात करेंगे  ADHAR CARD PASSWORD के बारे में | चलिए इस बारे में विस्तार से बात करते हैं।

जब हम अपना ADHAR CARD बनवाते हैं तो कुछ दिनों के बाद वह पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हमारे दिए गए पते पर पहुंचा दिया जाता है |

जब कभी हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो हमे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | लेकिन घबराने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है क्योंकि UIDAI हमे ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है |

यदि आपको नहीं पता है की ONLINE ADHAR CARD कैसे DOWNLOAD तो हमारे द्वारा बताये जा रहे कुछ बिंदुओं पढ़ें –

ONLINE ADHAR CARD DOWNLOAD कैसे करे –

  • सबसे पहले आधार कार्ड की OFFICIAL WEBSITE UIDAI  पर जाना है |
  • वहां पर आप को MENUS में एक ऑप्शन MY ADHAR का मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा |
  • आपको एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे वहां पर बहुत से विकल्प होंगे ,आपको GET ADHAR पर क्लिक करना होगा।
  • वहां पर एक ब्लॉक लिस्ट दिखेगी उसमे से आपको DOWNLOAD ADHAR पर क्लिक करना है। ADHAR CARD PASSWORD
  • इसमें तीन विकल्प से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे आसान तरीका है आधार कार्ड नंबर से यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो उसे डाले
  • फिर एक CHECK BOX मिलेगा उसको CHECK करना होगा
  • उसके बाद आपको CAPTCHA कोड दीखेफगा उसको भरना है।
  • निचे आपको दो BUTTON दिखेंगे उनमे से आपको SEND OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अपने जिस भी मोबाइल नंबर को अपने आधार से रेजिस्टर्ड कराया होगा यह OTP उस नंबर पर जाएगी।
  • अब दूसरे ऑप्शन ENTER OTP पर जाना है आपको वहां पर प्राप्त हुयी OTP को डाल देना है |
  • फिर DOWNLOAD के बटन पर क्लिक करना है आप का आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

ADHAR CARD PASSWORD

आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद जो कुछ लोगो को समस्या आती है वह यही ADHAR CARD PASSWORD .

हमारी जो फाइल होती है वह PDF में होती है और उस फाइल को SECURITY के कारण उसे PROTECT कर दिया जाता है और ये ADHAR CARD PASSWORD आपके आधार में ही छुपा होता है।

यह ADHAR CARD PASSWORD आपके नाम और जम्नतिथि को मिलाकर बनता है और यह सिस्टम जनरेटेड होता है। नाम के पहले 4 अक्षर CAPITAL में और उसके बाद आपके जम्नतिथि के YEAR को लिखा जाता है।

आप हमारे द्वारा बताये जा रहे 4 बिंदुओं को देखे जिससे आपको ADHAR CARD PASSWORD कैसे डालना है यह आसानी से जान सकेंगे –

 

- Advertisement -

 

  1. यदि आपका नाम SURESH KUMAR और आपका जम्न वर्ष 1990 है तो आपका ADHAR CARD PASSWORD , SURE1990 होगा।
  2. मान लीजिये SAI KUMAR नाम का आधार कार्ड है और जम्न वर्ष 1990 तो ADHAR CARD PASSWORD , SAIK1990 होगा।
  3. अब बात करते है तीसरे तरीके की यदि नाम कुछ प्रकार है P. KUMAR जम्न वर्ष है 1990 तो ADHAR CARD PASSWORD , P.KU1990 होगा।
  4. यदि नाम है RIA है और जम्न वर्ष 1990 तो ADHAR CARD PASSWORD , RIA1990 होगा।

यह सबसे आसान तरीका है ADHAR CARD PASSWORD पता करने का।



ADHAR CARD के बारे में सामान्य जानकारी –

  • यह एक व्यक्तिगत पहचान पत्र है।
  • इसका उपयोग हम बैंकों ,सरकारी संस्थानों , प्राइवेट संस्थानों आदि जगहों पर कर सकते हैं।
  • स्थानीय पता को सत्यापित करने के लिए इसका उपयोगं किया जा सकता है।
  • आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन सरकार की तरफ से निःशुल्क कराया जाता है।
  • आधार कार्ड पर 12 अंक होते है जो आपकी आधार का सत्यापन करते हैं।
  • इसका उपयोग KYC करने के लिए भी किया जाता है।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर  आपके आधार से लिंक है तो आप अपने आधार कार्ड में संसोधन खुद से कर सकते हैं।

अपने क्या सीखा –

इस पोस्ट के माध्यम से आप ने जाना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ,और ADHAR CARD PASSWORD कैसे पता करे।

उम्मीद है की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई भी DOUBT है तो आप हमे कमेंट करके अवश्य पूछ सकते हैं। हमारे इस पोस्ट को शेयर करे जिससे हमारा मनोबल बढ़े हम आपके लिए इसी तरह जानकरी भरे लेख लिखता रहें।

- Advertisement -
Pankaj Yadav
Pankaj Yadavhttp://hinditarget.com
नमस्कार दोस्तों  ! मै Pankaj Yadav , HindiTarget.com का Owner | मै एक Web Developer हूँ | मै इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी जानकारियां लाता रहता हूँ। कृपया आप हमे SUPPORT करे ताकि हम आपसे इसी तरह जुड़े रहें।

1 COMMENT

  1. Mali Ram Sharma Mali Ram Sharma

    Nice Blog Post Brother

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख