गाँव के बिजनेस आइडिया Village Business Ideas 2023 in hindi-

- Advertisement -

गाँव के बिजनेस आइडिया Village Business Ideas 2023 in hindi-

गावं में बिजनेस आइडिया व्यवसाय कैसे करे-

Village business Ideas in hindi-

दोस्तों ये तो सभी जानते हैं कि भारत में अधिकतर आबादी गाँव में हैं  जिससे यहां 68% लोग ग्रामीण के हैं । तो ऐसे में सभी लोग बिजनेस करने के लिए शहर तो नही जा सकते हैं। तो आप सभी को बताते हैं कि गाँव में भी अच्छी कमाई की जा सकती हैं ।आप ने तो देखा ही होगा की अब सरकार भी गाँव के विकास के लिए है बहुत प्रयास कर रही है।

अब बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि ग्रामीण के लोग भाग ले सके। ग्रामीण लोग गाँव में रहते हुए कौन – कौन से व्यवसाय कर सकते हैं उनके बारे में पूरी जानकारी दूंगी।

मिनी सिनेमा हॉल –

दोस्तों ये तो सभी जानते हैं कि  शहर में मनोरंजन के लिए बड़े- बड़े मल्टीप्लेस सिनेमा होते हैं। पर गाँवो में ऐसा कुछ नही होता हाँ कुछ लोगो के घर में टी .वी. होती है पर सभी के घरो में नही जिससे आप गांव में छोटा सिनेमा खोल सकते हो।आप सभी को बता दे   इसके लिए आपको एक हॉल ,कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर की आवश्यकता होती है।इसमें 50-60 लोग आराम से बैठकर कोई भी वीडियो देख सकते हो जैसे कि – खेती से जुड़ी वीडियो दिखाकर लोगो को जागरूक कर सकते हो।

ट्रांसपोर्ट गुड्स-

दोस्तों ये तो सभी जानते हैं की ग्रामीण लोग ज्यादातर खेती ही करते हैं जिससे की उन लोगों का जीवनयापन होता हैं किसानी करने पर कुछ लोग इससे अच्छा पैसा कमा कर धनवान हो जाते है और कुछ लोग अपनी रोजी रोटी ही चला पाते हैं।किसानों को अपना अनाज बेचने शहर जाना होता हैं और उसी से अपना खर्च चलाना होता है।आप अपने गांव से ही यह बुक कर सकते हो और यह बिजनेस कर सकते हो। इस बिजनेस को करने के लिए एक ट्रेक्टर की आवश्यकता होती है । आप किसी भी वाहन को खरीदकर फिर उसे मुनाफे पर बेचकर पैसा कमा सकते हो।

पोल्ट्री फार्म –

ये तो सभी जानते हैं कि आजकल अंडे गाँव तथा शहर के सभी सभी व्यक्ति खाना पसंद करते है।आप सभी को बता दे की अंडे की मांग कभी नही कम पड़ती है।अगर आप इसका व्यवसाय करे तो ये हमेशा चलेगा।जिससे आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

वेल्डिंग और फेब्रिकेशन बिजनेस-

दोस्तों क्या आप सभी इस व्यवसाय को करना जानते हैं इसमें खिड़की,लोहे के गेट तथा दरवाज़े बनते हैं। ये तो सभी को पता अब सभी लोग पक्के घरो में रहना पसंद करते हैं और उन घरो में अच्छी सी अच्छी सुविधा देना चाहते हैं। अगर आप सभी को पैसे कमाने और अच्छा बिजनेस करना है तो वेल्डिंग और फेब्रिकेशन का बिजनेस करें।इस बिजनेस को करने से आप गाँवो में अधिक मुनाफा कमा सकते हो।

रिचार्ज शॉप –

आजकल सभी के पास मोबाइल होता है। मोबाइल को चलाने के लिए रिचार्ज की आवश्यकता होती है  वैसे तो आजकल रिचार्ज ऑनलाइन हो जाते हैं पर गाँव में यह सुविधा सभी के पास नही होती है तो आप रिचार्ज काम् करके भी बिजनेस कर सकते हो।                    

- Advertisement -

बीज की दुकान करके-

खेती के लिए बीज की आवश्यता होती है। खेती के लिए आप हर प्रकार के बीज रखकर उसकी दुकान खोल के पैसे कमा सकते हो।अगर यह काम गाँव में हो तो यह और भी अच्छा होता है  क्युकी इससे समय तथा पेसो की बचत होती है ।

दर्जी –

दोस्तों आप सभी को पता की आजकल सिलाई कितनी महंगी होती जा रही है जिससे व्यक्ति सिलाई करके अच्छा खासा रुपया कमा रहे हैं।तो आप सभी को बता दे की अगर आप को सिलाई आती है तो आप सिलाई का काम करके अच्छा काम् करके अच्छा रुपया कमा सकते हो।

प्रचून की दुकान –

बहुत से गाँव ऐसे हैं जो बहुत ही छोटे होते तथा उन गाँवो में सभी खाने की जरूत की चीजे नही मिलती है।गाँवों के व्यक्ति को ये सब समान लेने के लिए की चौराहे या फिर शहर को जाना होता है तो ऐसे में आप गाँवों के व्यक्तियों की जरूरत का सभी समान रख कर एक दुकान खोल सकते है इससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

डेयरी-

दोस्तों आप सभी तो जानते ही हैं कि गांव में गाय, भैंस बहुत ही पाली जाती है। जिससे दूध बहुत ही होता है  तो इसके लिए आप डेयरी का काम करके अच्छा बिजनेस कर सकते हैं इसे पैकेट में पैक करके या खुल्ला बेच सकते हैं ।

दोस्तों तो ये(Village business Ideas in hindi) थी। अगर आप गांव से है और कोई ना कोई काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पुरा पढ़े क्युकी इसमें पैसे कमाने के लिए कुछ बिजनेस आइडिया दिए गये।आप लोग इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिये।जिससे हम आप सभी को ऐसे ही आइडिया बताते रहे।

- Advertisement -
Neha Yadav
Neha Yadav
यह लेख Hindi Target की लेखिका NEHA YADAV के द्वारा लिखा गया है | यदि आपको लेख पसंद आया हो तो Hindi Target Team आप से उम्मीद रखती है कि आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा Share करेंगे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख