Software engineer kya hota hai in hindi (सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है ? )

- Advertisement -

Software engineer kya hota hai in hindi (सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है ? )

दोस्तों इस दुनिया में दिन बा दिन नयी  से नयी तकनीको  को बनाया और खोजा जा रहा है जोकि हमारे दैनिक जीवन को और आसान बना रही हैँ । क्या आपको पता है ये लोग कौन हैँ ? चलिए हम बताते हैं आपको , आपने Engineer का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा । ये इंजीनियर  ही  ज्यादातर अविष्कार  करते हैं । Engineer कई  तरह के होते हैं जिनमें  से एक Software  Engineer होता है ।

आजके इस लेख में हम सबकुछ जानने वाले हैं Software   Engineer kya hota , Software Engineer  kya hai , Software Engineer  kaise bane ऐसे ही और भी कई स्वालों  के जवाब आपको हमारे इस लेख में मिलेगा ।

अगर आप software  engineer कैसे बने इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े आपको सभी जरूरी बाते पता चल जाएंगी जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मदद मिलने वाली है ।

सॉफ्टवेयर  इंजीनियर क्या है ? Software engineer  kya hota hai in hindi 

आप अगर इस लेख को पढ़ रहे ह तो जाहिर सी बात है आपके या तो मोबाइल है या फिर आप अपने Computer  पर यह पढ़ रहे हैँ । जब भी आपको अपने मोबाइल या कप्यूटर में कुछ भी करना है तो आप सबसे पहले किसी ना किसी App  को खोलते हैँ जैसे कि अगर आपको youtube Videos देखनी हो तो आपको youtube  को खोलना पड़ता है ।  ऐसे ही बहुत सारे App हैँ जैसे कि Facebook , Whatsapp , Instagram , Snapchat  और सभी जो कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर  में हैँ । 

क्या कभी आपने सोचा है इन्हे कौन बनाता है , अगर नही तो मै आपको बता दूँ  कि इन app को ही बनाने वाले इंजीनियर्स Software Engineer  होते हैँ । अब आगे बढ़ते हैं अपने लेख में । 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या होता है ? Software  Engineer  ka kaam kya hota hai , Software  Engineer  kya kaam karte hai  

जैसा कि हम जान चुके हैं कि किसी भी  सॉफ्टवेयर  या app  को Software Engineer  बनाते हैं , ये सारे App जो हम उपयोग करते किसी एक कम्पनी  के द्वारा नही बनाई जाते हैं,

अलग अलग App  के लिए अलग अलग कम्पनीज हो सकती हैं । जैसे कि Facebook  , Instagram  , Whatsapp  ये सभी Apps , Metaverse के हैं इसी तरह Playstore,  Chrome,  Gpay  ये सभी गूगल के द्वारा मैनेज किये जाते हैं।

अब बात आती आख़िर  ये Software  Engineer  App  बनाने के लिए क्या काम करते हैं तो मै आपको बता दूँ कि इन्हें  Programming  लिखना है जिसे हम Coding  करना भी कहते हैं । App  बनाने के Software  Engineer  को Programming Language सीखनी होती है और इन्ही लैंग्वेज का यूज  करके Software Engineer  Software और Application बनाते हैं। 

- Advertisement -

इसी के साथ साथ Software Engineer और भी बहुत सारे काम करते हैं जैसे सॉफ्टवेयर को मैनेज करना , कोई नया  फीचर बनाना । जब कभी कोई प्रॉब्लम app  मे आ जाती तो उसे ठीक करना । 

बड़ी बड़ी कम्पनियों में सॉफ्टवेयर engineer,  software  को बनाने के लिए tools भी बनाते हैँ जिससे और भी आसान तरीके software  और उनकी services को उसे किया जा सके । 

सॉफ्टवर इंजीनियर कैसे बने ?  Software  Engineer  kaise  bane , Software engineer  ki padhaai kaise karen , Software Engineer  kaise bane after 12th , 10th

Software Engineer बनने के कै तरीके हो सकते हैं :

B.Tech करके Software Engineer बन सकते हैं –

आप को सबसे पहले B.Tech Computer Science या फिर B.tech Information Technology में एडमिशन लेना होगा जोकि 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है । इसमें आपको कंप्यूटर और कोडिंग से जुड़े विषय पढ़ने को मिलेंगे । इस कोर्स में आप 12th के बाद ऐडमिशन  ले सकते हैं । कोर्स पूरा करने के बाद आप कई जगह Software Engineer पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसकी ज्यादातर नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में होती हैं । 

B.C.A. कोर्स करके Software Engineer बन सकते हैं –

इसका पूरा नाम Bachelor’s in Computer Application होता है जिसके नाम से ही पता चलता है कि यह कोर्स कम्प्यूटर से सम्बंधित । यह 3 साल का स्नातक कोर्स होता है । जिसे करने के लिए बरहवीं पास होना जरुरी जरूरी है । 

Diploma Course  करके Software  Engineer  बन सकते हैं –

Diploma IT  या CS  का 3 साल का कोर्स करके Software Engineer  बना जा सकत है । इसमे बी टेक से थोड़ा कम सिलेबस होता है और इसे कम मान्यता भी दी जाति है । इसे करने के बाद भी आप सॉफवेयर इंजीनियर  बन सकते हैं जैसा कि इसे मान्यता कम मिलती उसी तरह Diploma Holder software का वेतन भी कम ही  होता है ।

कुछ अन्य कोर्स करके Software Engineer बन सकते हैं  –

आजकल कुछ ऐसे प्राइवेट इंस्टिट्यूट हैं जोकि कंप्यूटर से जुड़े कोर्स  करवाते हैं । जिन्हें  करने के लिए आपने क्या पढ़ाई की इससे कोई मतलब नही होता है । यह कोर्स 6 से 12 महीनो  के हो सकते हैं , कोर्स पूरा  होने बाद ये इंस्टिट्यूट्स जॉब दिलवाने में  आपकी मदद भी करते  हैं । 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ?  Software engineer  ki salary  kitni hoti hai

अब आपके मनमें  यह सवाल जरूर आता होगा की Software engineer की सैलरी आखिर कितनी है ? और आना भी चाहिए , तो मै आपको बता दूँ कि यह कई चीजो पर निरभर  करता है । 

  • अगर आप B Tech या BCA कर रहें हैं तो आपके कॉलेज और वहाँ का HIGHEST PACKAGE क्या है इस बात पर आपको फ़्रेशर  के तौर पर सैलरी मिलेगी ।
  • अगर आप किसी इंस्टिट्यूट्स से कोई कोर्स कर रहें हैं  तो यह काफी हद तक डिपेंड करेगा की आप कोडिंग में कितने अच्छे हैं ।

फ़िरभी मै आपको कुछ औसत में बता की फ्रेशर की सैलरी 3.5 लाख से लेकर 16 लाख हर साल तक हो सकती है । वही experience के हिसाब से 12 लाख से 40 लाख  तक सालाना सैलरी हो सकती है ।

Software  engineer  की सैलरी कम्पनियों  के हिसाब से भी घट  बढ़ सकती है । जैसे की प्रोडक्ट बेस कंपनियां ज्यादा पैसे देती है सर्विस बेस की तुलना में ।

तो दोस्तों इस लेख मैन हमने बात कि Software Engineer kya  hota hai,  Software Engineer kaise bane ,Software Engineer salary kya  hai , आदि अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो इस लेख पर कॉमेंट  करें । और लेख पसंद आया हो तो इसे और लोगो भी शेयर करें । 

- Advertisement -
Pankaj Yadav
Pankaj Yadavhttp://hinditarget.com
नमस्कार दोस्तों  ! मै Pankaj Yadav , HindiTarget.com का Owner | मै एक Web Developer हूँ | मै इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी जानकारियां लाता रहता हूँ। कृपया आप हमे SUPPORT करे ताकि हम आपसे इसी तरह जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख