Online marketing kya hai जानिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी-

- Advertisement -

Online marketing kya hai जानिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी-

About online marketing in hindi- दोस्तों आप सभी ने ऑनलाइन मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा।कुछ लोग ये शायद करते भी हो।पर बहुत से ऐसे लोग होंगे जो ये नही जानते होंगे की यह क्या है और कैसे ऑनलाइन मार्केटिंग की जाती है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन मार्केटिंग क्या  हैं What is online marketing in hindi-

ऑनलाइन मार्केटिंग ( Online Marketing) यह जो मार्केटिंग होती हैं वह इंटरनेट(Internet Marketing) विज्ञापनों, ब्लाग,वेबसाइट,ईमेल,वीडियो का उपयोग करने से होती है। इसके  अन्य प्रकारों में मोबाइल मार्केटिंग तथा सोशल मीडिया को भी शामिल किया जाता है।

तो चलिए जानते हैं कि इसे कैसे किया जाता है और इसका उपयोग हम सर्विसेज़ तथा प्रोडक्स के विज्ञापन के लिए भी किया जाता है।

आजकल लगभग सभी कार्यो के लिए इंटरनेट का उपयोग  किया जाता है यह बहुत बड़े पैमाने पर इंटरनेट marketing का जरिया बन गया है।

और दोस्तों आप सभी को बता दे कि यह marketing  परम्परिक marketing  बिल्कुल अलग है ।

यहा एक येसा क्षेत्र जहां लगातार विकास हो रहा है।

आपको बता दे की आज का जो विज्ञान है वो पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गया हैं जिससे हमारे यह सारे कामों  को आसान बना दिया हैं

ऑनलाइन मार्केट के प्रकार (Types of Online Marketing) –

दोस्तों क्या आप सभी को पता है कि ऑनलाइन के कितने प्रकार है तो चलिए हम बताते हैं इनका उपयोग ऑनलाइन marketing में किया जाता है तो चलिए जानते हैं इसके प्रकार-

- Advertisement -
  • वीडियो मार्केटिंग(video marketing)
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search  Engine Optimization) 
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग ( Social Media Marketing)
  • ई मेल मार्केटिंग (Email Marketing)
  • एफीलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) 
  • सर्च इंजन मार्केटिंग( Search engine Marketing )
  • कटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)
  • ऑनलाइन इवेंट्स वेबिनार(Online events and webinars)
  • और डिस्प्ले एड नेटवर्क जैसे फेसबुक,गूगल डिस्प्ले नेटवर्क, linkedin Ad 

इंटरनेट मार्केटिंग के प्रमुख भाग (Key Component of Online Marketing)-

आज के प्रत्येक मार्केटिंग में एक डिजिटल स्ट्रेडीज शामिल होते हैं l आजकल सभी वीडियो के लिए विज्ञापन बहुत ही जरूरी हो गया है क्युकी विज्ञापन के जरिये ही अपने बिजनेस को अधिक से अधिक ग्रहको तक पहुंचा सकते हैं ।

आज ज्यादातर व्यक्ति अपना समय ऑनलाइन शापिंग पर व्यतीत कर रहे हैं इसे देखते हुए आज ऑनलाइन मार्केटिंग के बहुत से जरिये बना दिए हैं । ऑनलाइन को मार्केटिंग को समझने के लिए कुछ कम्पोनेन्ट इस प्रकार से बनाए है तो चलिए जानते हैं ।

सर्च इंजन ऑप्टोमेजेश (Search Engine Optimization) –

सर्च इंजन ऑप्टोमेेंजेशन (seo) आपकी साइट पर seo करके अपने साइट पर अधिक से अधिक ट्राफिक ला सकते हैं। इसके द्वारा आप सर्च रेंकिंग मे सुधार किया जा सकता है।आपको बता दे की सर्च इंजन में google और याहु  शामिल है।

ऑनलाइन विज्ञापन (Online Advertisement) –

ये तो सभी जानते हैं कि ऑनलाइन विज्ञापन सभी साइटो पट उचित विज्ञापन दिखाना जैसे ब्लाग और अन्य वेबसाइटो पर विज्ञापन फोटो,टेस्ट,बैनर आदि वीडियो दिखाए जाते हैं ।

विज्ञापन के जरिये अपने ग्राहको को बार -बार ऑनलाइन पहुंचाना यह एक महत्वपूर्ण पहलू है आप सभी को पता होना चाहिए कि इसके जरिये आप अपने प्रोडेक्स और सर्विसेज़ के लिए विज्ञापन दिखा सकते हो। ये बात पर आप सभी को ध्यान मे रखना चाहिए विज्ञापन उन लोगो पर केंद्रत होते हैं जिनको पहले से आपकी कम्पनी में रुचि हो।

मोबाइल मार्केटिंग (Mobile marketing)-

आप सभी को बता दे की मोबाइल मार्केटिंग मुख्य रूप से मोबाइल पर आधारित उत्पादों और सर्विसेज़ पर हैं।

मोबाइल के माध्यम से गेम्स डाउनलोडिंग में विज्ञापन (Notification) विज्ञापन शामिल होते हैं ।

दोस्तों क्या आप सभी को पता है कि मोबाइल मार्केटिंग एक मल्टी -चैनल डिजिटल marketing है। जिसका उदेश्य google डिस्कावरी में दिखाना ,ई मेल ,और SMS,आदि विज्ञापनों को सोशल मीडिया,एप्स, मोबाइल,टेबलेट और स्मार्टफोन के डिवाइस तक पहुंचाना है।

रेपुटेशन मार्केटिंग( Reputation Marketing)-

रेपुटेशन मार्केटिंग का मकसद क्या आप सभी जानते है। इसमें ऑनलाइन रिव्यु, और comments को कलेक्ट करना।आपको बता दे कि ऑनलाइन रिव्यु पढना ग्रहक की खरीदारी को प्रभावित करता है जिससे यह आपके सभी ब्रांड उत्पाद पर प्रभाव डालता है।

आप सभी को बता दे कि एक ऑनलाइन मार्केटिंग ग्राहकों को उनकी साइटो पर सक्रारात्मक रिव्यु को छोड़ने के लिए प्रोत्साहन देता है। इस साइट पर रिव्यु से साइट पर विज्ञापन भी प्रदान होता है।

पेड सर्च (Paid Search)-

दोस्तों क्या आप सभी कि इस पेड सर्च के द्वारा आप अपनी सर्च इंजन में विलिबिटी को बढ़ा सकते हो। तो अगर आप सर्च रिजल्ट पर विज्ञापन पहले दिखाना चाहते हैं तो सर्च कम्पनिज से कुछ कीवर्ड को Bid करके दिखा सकते हो।

दोस्तों तो (Online Marketing in hindi) ये थी।आजकल ज्यादातर ऑनलाइन मार्केटिंग ही करते हैं।इसलिए इस  लेख में इस  लेख को एक बार जरूर पढ़े तथा ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में जरूर से जरूर शेयर कीजिये ताकि हम ऐसे ही कंटेट  तुम्हारे पहिंचाये।

- Advertisement -
Neha Yadav
Neha Yadav
यह लेख Hindi Target की लेखिका NEHA YADAV के द्वारा लिखा गया है | यदि आपको लेख पसंद आया हो तो Hindi Target Team आप से उम्मीद रखती है कि आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा Share करेंगे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख