kaise manaye 2024 ke new year ko khaas-
दोस्तों नयासाल हर साल आता हैं और हम मनाते भी हर साल हैं। मनाते तो हर साल हैं बहुत से लोग इसको अच्छी तरह से नही मना पाते। तो चलिए इस बार का नया साल कुछ अच्छी तरह से मनाते हैं।
Table of Contents
नया साल की तैयारी कैसे करे-
नया साल जब भी आने वाला होता बहुत लोग जो बहुत ही ज्यादा खुशी मनाते हैं पर कुछ लोग होते जिनको दुख भी होता हैं की उनकी जिंदगी का एक साल कम हो गया हैं।ये तों जीवन चक्र है ये तो चलता ही रहेगा। तो चलिए
इस बार इस नये साल मनाने का तरीका कुछ नए अंदाज से करिये।
इसके लिए आप सभी को अपने दोस्तों को अपने घर पर बुलाने या किसी रेस्टोरेंट में फिर उनकी पसंद की चीजे मंगाए या फिर बनाये ओर केक काट का सभी का आनंद बढ़ाये।
अपने दोस्तों के साथ डांस करे,गाना गये ओर शायरी भी कहे जिससे उनका मन को मोहे।
एक रूम में को अच्छे से सजाये ओर उसी में सारी सजावट करे।जो तुम्हारे दोस्तों के कम को भाये।
पुराना साल गया जवाबो की तरह
नया साल आया गुलाबो की तरह
नए साल की शायरियां-
आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने
और दिल में हैं जो अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उनको सज कर जाए
आपके लिए मेरी यही शुभकामनाएं ।।।
फूल है गुलाब के सुगंध लीजिए
दिन है पहला नया साल का आनंद लीजिये।
बीत गया जो उसे भूल जाइये।
इस नये साल को अब गले लगाइये
करते हैं दुआ हम रब से सिर झुकाके ,
इस साल के सारे सपने आप सभी के पूरे हो जाये।।।
दुख का एक भी लम्हा आपके पास ना आये,
दुआ है मेरी इस साल का नया साल आपके लिए
खास बन जाये।
2024 नय साल में क्या करे-
नया साल आने की कुछ सबको रहती हैं पर लोगो को ये नही पता की नए साल पर करना क्या चाहिए।तो चलिए जानते हैं नए साल पर घर की साफ- सफाई करे।सूर्य देवता की पूजा करे।हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाता हैं।तुलसी की स्थापना की जाती हैं और गायत्री मंत्र का जाप किया जाता हैं जिससे आप के घर में सुख समृद्धि बनी रहें।
नए साल पर करना क्या चाहिए-
नया साल किसी महोत्सव से कम नही होता हैं अगर आप कोई भी काम की शुरु आत करना चाहते हो तो नए साल पर करे ताकि सभी काम सम्पूर्ण रुप से पूरे हो जाये।इस दिन किसी से भी झगड़ना नही चाहिए ।
नए साल का महत्व –
नए साल का दिन वह दिन होता है जब व्यक्ति अपनी पिछले साल की असफलताओ को छोड़ कर आने बढ़ता हैं।सभी व्यक्ति अपना रुका हुआ ज्यादा से ज्यादा काम नए साल पर ही करना पसंद करते हैं।
नए साल पर पार्टी कैसी दे-
नया साल को हर कोई खास बनाना चाहता हैं ओर इसके लिए वो तैयारी भी करते हैं पर पता नही होता की करे कैसे ।
नए साल की पार्टी थीम पार्टी दे। मतलब जितने लोगो को अपनी पार्टी में बुलाये सबके ड्रेस का कलर एक जैसा हो।
खाने में कोल्ड्रिंग , मीठा दो से तीन तरह का ,नमकीन दो से तीन तरह की,हल्की शराब ,खाने में खाना को पनीर, छोला,पिज्जा, बर्गर, बिरयानी, ओर भी कुछ चीजे अपनी पसंद की रख ले।
एक टेबल लगाए ओर ये जितना सारा समान हैं सब उसी टेबल पर किसी किनारे पर लगा दे।ताकि आप की जगह भी ज्यादा रहें ओर आप नया साल अच्छे से मना सके।
केक जरूर मगाँए 12 बजते ही Happy New year सबको बोले ओर फिर केक काट के सभी को खिलाये।
नए साल की नयी उमंग
नया जोश है और नई तरंग
2024 नए साल की पार्टी में सजावट कैसे करे–
साल 2024 आने की वाला ही है लोग सोच रहें होंगे कि क्या करे इस नए साल पर कैसे सजावट करे। तो इसके लिए आप सभी को ढेर सारी इमेज़ लगाए।इमोजी की कुछ इमेज़ लगाए।कलर फुल लाइटे लगाए। खूब सारे गुब्बारे लगाए।फूलो से रंगोली बनाये।
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिये
दिन है नए साल का आनंद लीजिये।।
नए साल पर दोस्तों को बुलाने के लिए शायरी–
जिसकी हर बात दिल को खुश कर दे,
येसा यार कहाँ मिलेगा।
काम छोड़ो New year की पार्टी करते हैं
ये मौका बार-बार कहाँ मिलेगा।।
ये रिश्ता ऐसे ही बनाये रखना
दिल में खुशियों के चिराग जलाये रखना,
बहुत यादगार रहा पुराना साल
बस नए साल में ऐसा ही साथ बनाये रखना।।
बागो में फूल खिलते हैं
गुलजार बनकर
आपको सभी को नया साल मुबारक हो
फूलो का हार बनकर।।
नया साल आने पर क्या करे-
नए साल के दिन एक -दूसरे से मिले सबको नए साल की बधाई दे। अपने – अपने फ्रेंड को ग्रटिंग कार्ड दे। मिठाई दे। या चॉकलेट खिलाकर मुँह मीठा करे।
प्यारे – प्यारे मेसेज अपने फ्रेंडो को भेजे। ताकि आप की याद उनके दिलो में बनी रहें।
दोस्तों ये हैं (Happy new year )की पूरी जानकारी।दोस्तों अगर आप सभी को ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिए।