Kaise banaye Paneer tikka-
दोस्तों आप सभी लोगो ने पनीर तो खाया ही है पर क्या जानते हैं कि पनीर से हम कितनी टेस्टी और स्वादिष्ट चीजे बना सकते हैं। आप इन पनीर की चीजों को मेहमानों की आवभगत में बना सकते और उनको खिला सकते हो। तो आज हम आज आप सभी को पनीर की एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताएंगे जो बहुत की कम समय में ओर स्वादिष्ट बनके तैयार होता है। तो चलिए जानते हैं Paneer tikka Banane ki puri jankari.
पनीर टिक्का बनाने की सामग्री –
इस रेसिपी बनाने के लिए हमें इन सामग्री की आवश्यकता होती हैं जैसे-
🔸 प्याज़
🔸 बेसन
🔸 कश्मीरी मिर्च पाउडर
🔸 लाल मिर्च पाउडर
🔸 चाट मसाला
🔸 शिमला मिर्च
🔸 हरी धनिया
🔸 दही
🔸 हल्दी
🔸 नीबू
🔸 जीरा पाउडर
बनाने की विधि-
कुछ लोग ऐसे होंगे जो इस पनीर टिक्का को खाये तो होंगे पर बनाना नही जानते होंगे जोकि बहुत ही आसान है चलिए जानते हैं कि ये कैसे बनता है।
🔸 सबसे पहले हमको पनीर लेना है फिर उसको बराबर पीसो में काट लेना है ये पीस बड़ी काटी जाती है।
🔸 इसके बाद हमें एक कड़ाई में Oil डाले उसमें हल्का बेसन और टमाटर, प्याज,शिमला मिर्च को गोल काट ले।
🔸 फिर इसके बाद इसमें मिलाने के लिए जीरा,नीबू,हल्दी,दही, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,चाट मसाला,नमक को सब अच्छी तरह से मिला ले।
🔸 अब एक फ्राई पेन ले ओर इन पनीर की पीसो को उस फ्राई पेन पर फ्राई करे।
🔸 ओर नारियल धनिया की चटनी के साथ खाये।
दोस्तों तो ये है (Paneer Tikka Recipe in Hindi) अगर यह रेसिपी आप सभी को पसंद आयी है तो एक बार अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिए।