यदि देखा जाये तो हमारे लिए हर दिन एक खास त्यौहार है। आज हम बात करेंगे Father’s day के बारे में , जो की हमारे लिए बेहद ख़ास होता है। यह भारत में और कई अन्य देशो में जून के तीसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। हालाँकि कई देशो में इस दिन को मनाने की तारीख अलग होती है।
भारत में फादर्स डे 21 JUNE मनाया जायेगा |
Table of Contents
हमारे जीवन में पिता का महत्व अमूल्य है –
पिता की व्याख्या कर पाना असंभव है , पिता उस वृक्ष की तरह होते हैं जो सारा जीवन अपने परिवार को सुखी रखने के प्रयाश में बिता देते हैं जैसे एक वृक्ष बड़ा होता तो वह फल देता है जब भी धूप होती है लोग उसकी छाया में विश्राम करते है ठीक उसी प्रकार पिता हमारे जीवन हर एक जरूरत को पूरा करते हैं , वह अपनी इच्छाओं को दबा कर अपने परिजन की इच्छाओ को पूरा करने का अथक प्रयाश करते हैं।
पिता हमारे जीवन का आधार होते हैं उन्ही से हम चलना सीखते हैं उन्ही से जीवन जीने का का मार्ग प्राप्त करते है पिता हमारे लिए एक हौसले की दीवार होते है जिनके रहते हुए हम जीवन की कठिन से कठिन समस्या का समाधान निकाल ही लेते हैं | पिता के बलिदान को हम कभी कभी अनदेखा नहीं कर सकते हैं |
आखिर क्यों मनाया जाता है Father’s day -[ HISTORY OF FATHERS DAY ]
Father’s day को सबसे पहले अमेरिका में मनाया गया। पहली बार Father’s day ,19 JUNE 1909 को मनाया गया , यह कहा जाता है की WASHINGTON के SPOKANE शहर के सोनोरा डाड ने अपने पिता की याद में यह मनाया था और इस दिन का आरम्भ किया | इसके बाद सन 1916 में हालही में बने अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस खास दिन को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया और अनुमति दी | इसके बाद राष्ट्रपति काल्विन कुलीज ने 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन के रूप में घोषित किया | लेकिन इसे जून के तीसरे रविवार को मानाने का फैसला राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में लिया था | 1972 में इसे पहली बार नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया गया |
Father’s Day 2021 Gifts | अपने पिता को दे ये उपहार –
- यदि आपके पिता को कलाई घड़ी पहनते हैं यह आपके बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने पिता के प्रति स्नेह प्रकट करने का आप अपने पिता को एक नई और सुंदर घड़ी दे सकते हैं |
- आपके पिता जी आपसे दूर किसी अन्य शहर में रहते हैं तो आप अपने पिता जी को एक नया मोबाइल गिफ्ट कर सकते हैं आपके पास कम समय है तो आप घबराये नहीं आप AMAZON की ONE DAY DEVILIVERY की सुविधा का लाभ हैं|
- आप अपने पिता के लिए एक अच्छा SHIRT ले सकते हैं जो उन्हें COLOR बेहद पसंद हो आप उन्हें इस प्यारे से तोहफे से अपनी नजदीकी जाहिर कर सकते हैं |
- यदि आपके पिता जी एक TEACHER हैं तो आप उन्हें एक PENS का बॉक्स दे सकते है यह एक बहुत ही आकर्षक गिफ्ट हो सकता है आपके पिता जी के लिए |
- यदि आपके पता जी एक लॉयर हैं तो आप इन्हे एक ब्लैक कोट गिफ्ट कर सकते हैं यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |
Father’s Day Quotes 2020 | हिंदी में
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day Papa
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है” फ़ादर्स डे की शुभ कामना !
आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन जब उगली मेंरी पकडं कर आप ने चलना सिखाया इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया |
इन्हे भी जाने –
आग्रह –
दोस्तों हमने आप को इस लेख के माध्यम से आपको फादर्स डे की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया इसे शेयर करे और हमे कमेंट करे के बातये यह पोस्ट आपको कैसी लगी |