E Shram Card क्या है ? E shram Card  के फायदे क्या है इसको कैसे अप्लाई करे-

- Advertisement -

E Shram Card क्या है ? E shram Card  के फायदे क्या है इसको कैसे अप्लाई करे-

दोस्तों आज हम आप सभी को एक ऐसे आर्टिकल के बारे बताऊँगी जो हमारे लिए बहुत उपयोगी है।वो है श्रम कार्ड ।आज के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा जो ई श्रम कार्ड है उसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है।क्या आप लोग जानते हैं कि अब e shram card online registration  घर बैठे कर सकते हो और अपना यह कार्ड बनवा सकते हो।यह आपके लिए बेहद जरूरी है क्यूंकि इसको बनवाने के बाद आप सरकार की बहुत सारी योजना को जान सकते हो । जिससे इनका लाभ उठा सकते हो।

E sharm Card क्या है?

आप लोगों को पता है कि ई श्रम कार्ड क्यों बनाया जाता है।यह इस लिए बना क्योंकि देश में जितने भी लोग अंसगठित क्षेत्र में काम करते हैं।यह 26 अगस्त 2021 को लागू किया गया है। सरकार इनका एक डेटा तैयार कर रही है।one nation one cord के बारे में सुना तो होगा ही इसके तहत ही पूरे देश मे राशन कार्ड लागू किया गया है। इससे जिस देश मे जितने भी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं सब की जानकारी होगी।

ई श्रम कार्ड के जरूरी दस्तावेज-

  •  बैंक खाता 
  • आधार संख्या 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • IFSC कोड के साथ बैंक खाता नम्बर
  • और स्वंय के की बेसिक जानकारी जैसे  नाम पता और व्यवसाय

अगर किसी व्यक्ति के पास आधार से लिंक मोबाइल नम्बर नही है तो वह व्यक्ति CSC पर जा सकता है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। आप रजिस्ट्रेशन के लिए जैसे ही आधार नम्बर डालेंगे तो तुरंत ही वहां के डाटा वेश होता है उस पर कारगार की सभी जानकारी अपने आप पोर्टल पर दिखने लगेंगी।

ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है –

  1. आपको पता है 16 साल से लेकर 59 साल का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
  2. ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन या तो खुद कर सकते हो या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर  CSC  पर जा कर करवा सकते हैं।पर
  3. अगर आप CSC  पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो वहां कोई भुकतान नही देना होता है।
  4. आप को यह पता है कि अगर आप ईपी एफ ओ या फिर ईएसआईसी में किसी के भी मेंबर है तो आप अपने रजिस्ट्रेशन नही करवा सकते हैं।
  5. इसका रजिस्ट्रेशन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति ही कर सकते हैं।
  6. अगर 60 वर्ष का व्यक्ति है तो कोई भी कामगार कारवाही नही करनी होती है उसको इस प्रयोजना के तहत ही आधिकारिक लाभ प्राप्त होगा।

इस खाते को कब अपडेट करना होगा-

अगर आपने यह खाता खोला है तो उसे वर्ष में एक बार खाते को अपडेट जरूर करवाइये। खाता अपडेट कराने लिए आप सीएससी या फिर ई श्रम पोर्टल जा कर यह करवा सकते हो।

जीवन भर मान्य होगा ई श्रम कार्ड-

ई श्रम जो कार्ड है उसमें 12 अंको का यूनिवर्सल अकाउंट रहेगा। यह कार्ड पूरे देश में हर जगह पर लॉन्च रहेगा ।यूएएन जो नम्बर वह एक स्थायी नम्बर रहेगा यानि की अगर एक कारगार को प्राप्त हो गया तो वह उसके ही अपवर्तित रहेगा और यह कार्ड जीवन भर के लिए मान्य होगा।

ई श्रम कॉर्ड के उद्देश्य (Purpose of e shramik card)-

ई श्रम कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य है –

  • भविष्य में अगर कोविड -19 में किसी अन्य राष्ट संकट से छुटकारा पाने के लिए और राज्य सरकार को एक व्यापक डेटा बेस उपलब्ध कराना।
  • सन्निमार्ण और प्रावसी कारगारों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभो की सहायता के लिए।
  • इसका उद्देश्य यह भी है जैसे असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रसारित करना।
  • इस योजना का एक उद्देश्य यह भी है जैसे कृषि कारगार, घरेलू कारगार ,प्रावसी कारगार,प्लेटफार्म कारगार, फेरी वाले आदि शामिल होते हैं जिन्हें आधार में जोड़ा जाता है।
  • असंगठित श्रमिक जो होते हैं उनके लिए सामाजिक सुरक्षा का एकीकरण किया जाता है।जो श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रसारित किया जाता है और इसको अन्य मंत्रालय द्वारा भी चलाया जाता है।
  • जो प्रावसी कारगार होते हैं उनके स्थिति का पता लगाना और वर्तमान स्थान औपचारिक क्षेत्र और अनोपचारिक क्षेत्र  उनकी आवाजाही का पता लगाना।

ई श्रम कार्ड को ऑनलाइन कैसे बनाये-

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा।-

  • सबसे पहले तो ई श्रम पोर्टल पर जाए।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले कैप्चा फील करे।
  • और फिर यदि आप EPFO /ESIC के मेंबर है तो yes और नही है no पर क्लिक कीजिए।
  • फिर इसके बाद send OPT पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके आधार कार्ड के जुड़े मोबाइल नम्बर पर एक OPT आएगी
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको OTP भेज कर उसको समिट करना होगा ।
  • मोबाइल पर OTP जाएगा जिसे फील करके validate बटन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आधार से जो डेटा जुड़ा होता है और नाम  फोटो आदि सब ऑटोमेटिक फिड हो जाएगा फिर Agree  के ऑप्शन को क्लिक करना होता है।
  • उसके बाद अब confirm and enter other detail पर क्लिक करना होता है।
  • अब आप अपने पर्सनल डिटेल नम्बर को फील करे।
  • और आपको अपना पता और उस पटें पर बर्षो रह रहे है उसको फील करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने मंथली इनकम पर सेलेक्ट करे और Save and continue पर क्लिक करना होता है।
  • इसमे अपनी बैंक डिटेल भी भरनी होती है ।
  • अब आपने जो भी डिटेल दी है उस पर understand पर क्लिक करके उसे समिट कर दे।

ई श्रम कार्ड के फायदे (e- sram card benefits in hindi)-

आप सभी को एक ई श्रम कार्ड मिलेगा जो अभी सभी को सरकारी योजना से लाभ दिलाएगा ।

ई श्रम कार्ड से निम्न सामाजिक सुरक्षा योजना में लाभ-

  •  अटल पेंशन योजना में लाभ होता है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • जो बुनकर होते हैं उनके लिए स्वास्थ्य बीमा स्किम (HIS)
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना *AB-PMJAY
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) वर्ध्वस्था  संरक्षण ।

ई श्रम कार्ड से आपको निम्न रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा-

  • प्रधानमंत्री कैलाश विकास योजना 
  • पीएम स्वनिधि
  • दीन दयाल उपाध्यय अत्योदय योजना
  • मनरेगा 
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन विकास योजना 
  • दीन दयाल उपाध्याय -कैलाश विकास योजना 

प्रवासी वर्कर्स का डाटा-

इस योजना में एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाए जा रहे कर्मचारियों का डाटा को एकत्रित किया जाएगा और इसी हिसाब से सरकार की ओर से जो कल्याणकारी काम है वो किये जायेंगे।

- Advertisement -

ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी-

अगर आपने कोई ट्रेनिंग नही ली है तो आप ई श्रम कार्ड बनवाये और फिर बताये की हमने ट्रेनिंग ली है या नही ली है और आपने काम कहाँ सीखा है ये भी बताएं तो सरकार आप के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी जिससे आप आसानी से काम को सीख सकते हैं और इससे  आपको रोजगार में मदद मिलेगी।

पीएम सुरक्षा योजना

इसमे पीएम सुरक्षा योजना का लाभ भी मिलेगी । जिससे आपको 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंट उसे बीमा भी दी जाएगा और इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की तरफ से दिया जाएगा ।

दोस्तों यह जानकारी अगर आपके काम आई हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए इसी तरह के लेख लिखते रहें |

- Advertisement -
Neha Yadav
Neha Yadav
यह लेख Hindi Target की लेखिका NEHA YADAV के द्वारा लिखा गया है | यदि आपको लेख पसंद आया हो तो Hindi Target Team आप से उम्मीद रखती है कि आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा Share करेंगे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख