Bahna ki Bidai Wedding kavita in hindi( विवाह कविता बहना की विदाई)-
Bahna ki Bidai Wedding kavita in hindi-
बहना की शादी – बहन की शादी की खुशी हम सब बहुत है पर एक तरफ उसके जाने का गम भी बहुत है। बहनें सबकीं बहुत प्यारी होती है।चाहे लड़ाई- झगड़ा कुछ भी हो वो हमेशा साथ रहती हैं।बहना की विदाई मै आप सभी की बहना के विदाई के लिए कुछ कविता प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
विवाह कविता बहन की विदाई-
Bahna ki Bidai Wedding kavita in hindi-
चाह कर रोक न पा रहे अपने जज्बात ,
क्योंकि बहना के जुदा होने की घड़ी है आई।
खुशियों के माहौल में भी नयनो में
आँसुओ की नदी है आई,
बड़ी याद आ रही है तेरी बहना
क्योंकि शादी होने से हो गई तेरी विदाई।
इतनी आसानी से नही हो जाता कोई विदा
कुछ थोड़ा न थोडा रह जरूर जाता
तुम्हारे साथ जैसे
अदृश्य और निराकार
और तुम भी थोड़ा ही सही चले जाते हो
दूर तलक साथ-साथ उसके
जो हुआ है
अभी -अभी तुमसे विदा।
Agar apko hmari post pasand ayi ho please aur logo bhi share taaki hum apke liye aise aur bhi likhte rhe hai .