How to reset jio phone –
How to reset jio phone – JIO Phone जो कि इंडिया का सबसे सस्ता और टिकाऊ फ़ोन है ,लेकिन इस फ़ोन में कुछ कमियां भी हैं जिन्हे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं | अगर आप भी एक जिओ फ़ोन यूजर हैं तो आपके सामने भी कभी न कभी इस फ़ोन कोई न कोई दिक्कत जरूर आयी होगी |
आपके जिओ फ़ोन को खोलने पर केवल जिओ के LOGO स्क्रीन के सिवा अगर कुछ नहीं आता है तो जाहिर सी बात है की आपके को हार्ड रिसेट करने की जरूरत है |चलिए हम आपको बताते हैं How to reset jio phone की process क्या है ,आप अपने jio phone को आसानी से सही कर पाएंगे |
दोस्तों हम आपको यह बता दे कि यदि रिसेट करेंगे तो आप के उपलब्ध समस्त फाइल्स,कॉन्टैक्ट नंबर अदि डिलीट हो जायेगा |
Reset Jio Phone –
इस फ़ोन के कई मॉडल्स आतें है नहीं पता होगा कि आपका कौन सा मॉडल है |अपने फ़ोन का मॉडल पता करने के लिए अपने फ़ोन की बैटरी को निकलकर फ़ोन के अंदर लिखे मॉडल नंबर को देख सकते हैं | यदि आपको यह नहीं करना है तो हमारे द्वारा बतायी जाने वाली टिप्स को फॉलो करें –
Switch off JIO Phone –
सबसे पहले आपको अपने स्विच ऑफ करना होगा |फ़ोन power बटन से नहीं बंद हो रहा है तो आपको फ़ोन की बैटरी निकाल कर उसे फिर से फ़ोन में लगा दें | जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है कि हर एक मॉडल के लिए अलग अलग key combination है |
हम यहां आपको चार प्रकार के key combination बताएंगे –
-
8 + Power Key
इस में पहले आठ नंबर वाले बटन को दबाये रखना है फिर उसके पावर बटन को दबाना है यदि यह कॉम्बिनेशन से आपके फ़ोन में Recovery menu नहीं आती है तो आपको दूसरी key combination try करना है |
- * + Power Key
फ़ोन को फिर switch off करना होगा | उसी प्रिक्रिया को दोहराना होगा।
यदि इस कॉम्बिनेशन से भी आपकी recovery मेनू न आये तो दूसरे कॉम्बिनेशन को try करना होगा।
- Up Button + Power Key
फ़ोन को switch off करे और पुनः प्रक्रिया को दोहराये
अगर यह तब भी नहीं आता तब आपको एक आखिरी तरीका अपनाना है|
- Call Button + Power Key
इस करने से आपका फ़ोन recovery मोड पर जरूर आ जायेगा | आपको निम्न option को चुनना होगा –
KYC kya hai | जानिए के. वाई. सी. के बारे में पूरी जरूरी जानकारी पढ़े ।
Jio POS Lite | Jio POS Lite से पैसे घर बैठे पैसे कमाएं।
FRONTEND DEVELOPER किसे कहते हैं , कैसे बने-पूरी जानकारी।
What is full stack developer ? फुल स्टैक डेवलपर क्या है ?
Recovery Mode —
ऊपर दिखाए फोटो की तरह आपकी स्क्रीन आएगी इसमें से पांचवे स्थान वाले option को सेलेक्ट करना है |फ़ोन दोबारा से start होगा आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा यह आपके फ़ोन में मौजूद सभी फाइल्स को delete कर के पहले की तरह हो जायेगा |इस प्रकार रिसेट कर के दोबारा चला पाएंगे |
आपका सहयोग चाहिए-
दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना है How to reset your jio phone उम्मीद है की आपको पोस्ट पसंद आयी होगी |
हम आपके लिये इसी तरह हिंदी में नई जानकारियों भरे लेख लिखते रहते हैं कृपया हमारे पोस्ट को like करे और अपने सभी सोशल मीडिया पर share करे जिससे हम और आप एक दूसरे से जुड़े रहे और हम आपके लिए नए लेख लिखते रहें |
यदि आपको किसी भी प्रकार का doubt है इस पोस्ट में तो आप हमसे बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | आपका समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है |
धन्यवाद !
सर आपके पोस्ट में फ़ॉन्ट बहुत अच्छा है रंग और साइज दोनों ही सही लग रहा है।
लेकिन मेरे पोस्ट में ऐसा बिल्कुल नहीं है नाही फ़ॉन्ट सही है और नहीं रंग सही है सर ये आपके टेमपलेट की वजह से इतना अच्छा है या कोई settings करनी पड़ती है
vishnu ji ye saari chije aapke template pr depend krti hai ki kon si settings di gyi hai apke template me