आईफोन 15भारत में जल्द ही लॉन्च होगा आईफोन 15जाने इसके स्मार्ट फीचर्स –

- Advertisement -

जी हां हम बात कर रहे हैं apple आईफोन 15 की की

जो बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

आइफोन 15 डिजाइन के मामले में तो पुरानी सीरीज की ही तरह रह सकती है लेकिन, इसके स्मार्ट फीचर्स काफी अलग हो सकते हैं।

एप्पल आईफोन 15 लॉन्चिंग डेट क्या है

अब हम बात करेंगे आईफोन 15 लॉन्चिंग डेट के बारे में जो की फैंस बेसब्री से iPhone 15 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं और एप्पल की तरफ से Wonderlust इवेंट के ऐलान के बाद फैंस का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गया है। एप्पल आज से 8 दिन बाद 12 सितंबर को iPhone 15 Series को लॉन्च कर सकती है। एप्पल का यह इवेंट रात 10.30 मिनट पर शुरू होगा। अगर आप एप्पल आईफोन 15 का लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट Apple.com और Apple TV ऐप पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 

iPhone15 के संभावित फीचर्स की जानकारी

अब हम बात करेंगे iphone 15 के संभावित फीचर्स के बारे में इस बार इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल को लॉन्च करने वाली है। और ये काफी यूनिक एंड अट्रैक्टिंग होने वाला है । इस बार का आईफोन पिछले आईफोन्स की तुलना में काफी अलग भी होने वाला है। और कुछ पॉइंट के माध्यम से बताना चाहूंगा,,

1. iPhone 15 सीरीज को टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।

2. पहली बार एप्पल आईफोन में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दे सकती है।

4. जबकि वहीं iPhone 15 Pro और iphone 15 Pro Max में A17 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा। 

5. इस बार स्टेनलेस स्टील फ्रेम की जगर यूजर्स को टाइटेनियम का फ्रेम मिल सकता है।

6.इसके साथ ही iPhone 15 सीरीज में यूजर्स को अलग कैमरा और बदला हुआ फ्रेम मिल सकता है।

- Advertisement -

7.इस बार प्रो मॉडल को 48 मेगापिक्सल के साथ लॉन्च कर सकती है ।

8.सीरीज के सभी फोन्स Dynamic Island फीचर के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

क्या होगी iPhone15 की बेस price

iPhone 15 की कीमत $749 (लगभग 61,832 रुपये) से शुरू हो सकती है और iPhone 15 Plus की कीमत $849 (लगभग 70,088 रुपये) से शुरू हो सकती है।

तो ये है (iphone 15 in hindi) जनाकरी। हम आशा करते ही ये जानकारी आप सभी पसंद आई होगी अगर पसंद तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिये।ताकि ऐसी ही जानकारी हम आप सभी को देते रहे।

- Advertisement -
Neha Yadav
Neha Yadav
यह लेख Hindi Target की लेखिका NEHA YADAV के द्वारा लिखा गया है | यदि आपको लेख पसंद आया हो तो Hindi Target Team आप से उम्मीद रखती है कि आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा Share करेंगे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख