नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Hinditarget.com पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे FRONTEND DEVELOPER किसे कहते हैं और कैसे बने।
Table of Contents
FRONTEND DEVELOPER किसे कहते है ?
सभी के मन में यह सवाल जरूर आता होगा. कि यह जो वेबसाइट दिन प्रतिदिन यूज करते हैं |आखिर यह कैसे बनती हैं और इन्हें कौन बनाता है .
आपने बहुत सारी वेबसाइट या एप्लिकेशन देखी होंगी .हर एक वेबसाइट या एप्लिकेशन (eg. Android app) का डिजाइन अलग होता है ।
वेबसाइट या एप्लीकेशन की जो डिजाइन होती है उसे हम FRONTEND कहते हैं यह डिजाइन बनाने वाले को हम FRONTEND DEVELOPER कहते हैं ।
अब बात आती है कि यह FRONTEND DEVELOPER बनने के लिए क्या आना चाहिए तो चलिए जानते हैं . वह कौन-कौन सी चीजें हैं जो एक FRONTEND DEVELOPER को सीखनी चाहिए ।
FRONTEND DEVELOPER SKILLS
FRONTEND DEVELOPER को सबसे कॉमन 3 LANGUAGES जिन्हें HTML, CSS, JAVASCRIPT नाम से जाना जाता है , अच्छे से आनी चाहिए ।
-
HTML
इसका पूरा नाम HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE है | यह मुख्य रूप से WEB APP में प्रयोग की जाती है
यह किसी भी WEB APP के लिए उतना ही जरुरी है जैसे की किसी शरीर को आकार देने के लिए हड्डियों का एक ढांचा |
इस में code को लिखने के लिए TAGS का प्रयोग किया जाता है | इसके कई सारे VERSIONS भी हैं |
सबसे नया VERSION इस समय HTML5 है,लगभग 110 TAGS लिखे गए हैं और इसमें 32 टैग्स नए शामिल किये गये हैं |
ऊपर दिखाए गए फोटो में एक वेबसाइट कैसे दिखती है यह बताया गया है ,और यह HTML की मदद से डिज़ाइन किया जाता है |
-
CSS
इस के बारे में तो आपको जरूर जानना चाहिए क्योंकि यह ठीक उसी प्रकार काम करती है जैसे किसी लड़की के लिए MAKEUP |
जिस प्रकार लड़कियां बिना MAKEUP के अपने आप को अधूरा महसूस करती हैं ,एक WEBSITE भी बिना CSS के अधूरी होती है |
मतलब हम HTML से एक ढांचा तो तैयार कर देते हैं लेकिन उसको बेहतर और खूबसूरत बनाने के लिए हम CSS का यूज़ करते हैं |
CSS का पूरा नाम CASCADING STYLE SHEET है | CSS का नया वर्जन CSS3 है इसे HTML के साथ ही यूज़ किया जाता है।
इसे तीन तरीके से प्रयोग करते हैं —
- INLINE CSS
- INTERNAL CSS
- EXTERNAL CSS
-
JAVASCRIPT
यह FRONTEND DEVELOPER की सबसे प्रिय लैंग्वेज है और हो भी क्यों न क्योकि यह FRONTEND DEVELOPER लिए ऐसे काम करती है|
जैसे हम किसी न किसी काम को करने के लिए अनेक प्रकार के TOOLS (जैसे – कैंची , पेन ,बर्तन आदि ) उपयोग करते हैं।
FRONTEND DEVELOPER को अनेक प्रकार के कार्य के लिए JAVASCRIPT सहारा लेना ही पड़ता है।
इस के द्वारा किये जाने वाले कार्य निम्न हैं —
- DOM MANIPULATION
- EVENT HANDLING
- FORM VALIDATION
- ANIMATION
इतना ही नहीं और भी अनेक कार्य जावास्क्रिप्ट से किये जातें हैं |
इस के अनेक FRAMEWORKS जिनमे ANGULAR JS , REACT और VUE.JS बहुत ही पॉवरफुल और फेमस हैं |
What is full stack developer ? फुल स्टैक डेवलपर क्या है ?
KYC kya hai | जानिए के. वाई. सी. के बारे में पूरी जरूरी जानकारी पढ़े ।
HOW TO RESET JIO PHONE | किसी भी JIO PHONE को हार्ड रिसेट करे २ मिनट में |
Jio POS Lite | Jio POS Lite से पैसे घर बैठे पैसे कमाएं।
Narendra Modi के जीवन से जुड़ी बातें, Biography ,Family ,Books
FRONTEND DEVELOPER कैसे बने ?
दोस्तों अगर आप FRONTEND DEVELOPER बनने के लिए सोच रहे हैं तो यह आपके CAREER के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
यदि आपको टेक्नोलॉजी से लगाव है और आप COIDNG को लेकर जिज्ञासु हैं तो आप को हम बताएंगे क्या करना है FRONTEND DEVELOPER बनने के लिए।
- QUALIFICATION
10TH | आप POLYTECHNIC DIPLOMA के 3 साल के IT या CS BRANCH में एडमिशन ले सकते हैं। |
12TH | 12वीं के बाद आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में आप द्वतीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं या आप B.TECH भी कर सकते हैं |
GRADUATION | इसके बाद आप सीधे PGDCA के एक वर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। |
आपको FRONTEND DEVELOPER बनने के लिए सबसे पहले किसी प्राइवेट या सरकारी INSTITUTE से COMPUTER SCIENCE या INFORMATION TECHNOLOGY या PGDCA का COURSE करना होगा |
आप एक 3 या 2 साल का DIPLOMA कोर्स भी कर सकते हैं और और यदि आप डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 3 या 4 साल का कोर्स करना होगा |
DIPLOMA COURSE करने के लिए आप POLYTECHNIC COLLEGE में अपना दाखिला करा सकते हैं ,|
यदि आपने GRADUATION कर लिया है तो आप POLYTECHNIC के एक वर्षीय PGDCA कोर्स को कर सकते हैं।
FRONTEND DEVELOPER SALARY IN INDIA —
जब आप अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हो तो उस फील्ड में कितना पैसा है यह जानना बहुत जरुरी है।
भारत में FRONTEND DEVELOPER की NATIONAL AVERAGE SALARY लगभग 5.3 लाख प्रतिवर्ष है |
लेकिन आपको बताना चाहेंगे की यह सैलरी लगभग दो साल के एक्सपीरियंस FRONTEND DEVELOPER की है |
यदि आप एक FRESHER हैं यानि की शुरुआती दौर में जाते हैं तो आपको 10 – 15 हजार प्रति माह तौर पर सैलरी दी जाती है |
सफल FRONTEND DEVELOPER के लिए आपको सैंयम रखने की जरूरत होगी।
इसमें कोई संदेह नहीं है की जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी तेज़ी से बढ़ेगी।
आपने क्या सीखा —
उम्मीद है की FRONTEND DEVELOPER किसे कहते है आपको समझ आ गया होगा |
यदि में आपको कोई DOUBT है तो आप कमैंट करके बताये हम आपकी सहायता करेंगे |
हमारा पसंद आया हो ज्यादा ज्यादा शेयर करे ताकि हम आपके लिए नए जानकारी भरे लेख लिखते रहें |
धन्यवाद !