Table of Contents
Online shopping karne ke tarike ऑनलाइन शॉपिंग करने के बेहतरीन तरीके Tips of Online shopping in hindi –
Online shopping karne ke tarike –
ऑनलाइन शॉपिंग की सहायता से आप कोई भी समान आसानी से खरीद सकते हो।यह शॉपिंग करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिसके जरिये आप घर बैठे कुछ भी खरीद सकते हो।जो ऑनलाइन शॉपिंग है वह servise विक्रेता कम्पनियों द्वारा शुरू कार्य है।
ऑनलाइन शॉपिंग क्या है(What is online shopping)-
दोस्तों आप सभी जानते हो क्या की ऑनलाइन शॉपिंग क्या है। ऑनलाइन शॉपिंग का मतलब होता है इंटरनेट पर चीजे या सर्विस खरीदने है।इसके जरिये आप घर बैठे कोई भी चीज मंगा सकते हो और पसन्द न होने पर उसे वापस भी कर सकते हो और जब word wide web concept आया ,तभी से ही ही goods तथा service विक्रेता कम्पनियों ने अपने यूजर को समान ऑनलाइन बेचना शुरू किया। उस ऑनलाइन के जरिये जो ग्रहक होते हैं वो घर बैठे कई सारे प्रॉडेक्ट मंगा सकते हैं जैसे- फूड आइटम, फनीचर, कपड़े,हाउस होल्ड मटेरियल आदि इन सभी चीजों की शॉपिंग आप ऑनलाइन कर सकते हो।
ऑनलाइन शॉपिंग की शुरूवात-
क्या आप लोग जानते हो कि ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत कब शुरू हुई थी। ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत 1979 में माइकल आल्डरिच ने की थी।
यह शॉपिंग करने के लिए इन्होंने टेलीविजन का प्रयोग किया था नीचे देखकर ग्रहक अपना अडर्ड टेलीफोन के जरिये दे सकते थे तथा मार्च 1980 में उन्होंने redifon’ s office revolution की शुरुआत की थी।जिसके जरिये कस्टमर डिस्ट्रीब्यूटर, एजेंट,सप्लायर, और सप्लायर्स सर्विस कपनीस जो होते हैं ये आपस मे ऑनलाइन के जरिये कनेक्ट हो सकते हैं और word wide Web सर्वर तथा ब्राउजर के टिम बुरनर्स के द्वारा 1990 में बनाया गया तथा इसका ओफ्फीशियल यूज़ 1991 में हुआ।
ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे(online shopping Advantage)-
ऑनलाइन शॉपिंग करने हम लोग क्या- क्या फायदे होते हैं ये बताएंगे आप सभी को लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते है।
- ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये आप लोगो को बहुत सारे प्रोडक्स उपलब्ध होंगे जिससे मन चाहे चीजे खरीद सकते हो।
- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग हो तो आप घर बैठे सब कुछ मंगा सकते हो जिससे कि आपके टाइम की बचत होती है।
- ऑनलाइन शॉपिंग से आपको कोई दिक्कत नही होगी जैसे बिलिंग के समय लाइन में लगना पड़ता है जो समस्या नही रहती है।
- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो आपजो प्रोडक्ट के प्राइज भी कम्पयर कर सकते हो।
- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको अगर समान आने पर अच्छा नही लगा तो इसको रिटर्न भी कर सकते हो और अपने रूपये भी वापस करा सकते हो।
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सिंपल स्टेप्स(Online shopping in hindi)-
ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे अच्छा काम यही की आपका जब मन या जब समय हो तब शॉपिंग कर सकते हो। परन्तु शॉपिंग की डिलीवरी तुरंत नही शॉपिंग करने के दो घण्टे बाद स्टार्ट होती है।अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो आपको अपनी चीज लेने नही जानी पड़ती है वह घर तक डिलीवर हो जाती है।यह इसमे पहले ही कन्फर्म हो जाता है कि यह डिलीवरी चार्ज पड़ेगा या नही।
शॉपिंग स्टार्ट करे-
आप जब शॉपिंग स्टार्ट करे तो आप जिस आइटम को खरीदना चाहते हो तो उसे शर्च बार पर टाइप करें या उसे किसी भी साइट पर विभिन्न कटगीरी में शर्च करे।
तो अपना समान किल्क करे तथा अपना समान खरीद सकते हो।
अपना पेमेंट का टाइम सिलेक्ट करे-
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करोगे तो इसमें आप अपने पेमेंट का टाइप खुद सिलेक्ट कर सकते हो अगर आप चाहे तो अपने डेबिड कार्ड के थ्रू या अपने क्रेडिड कार्ड के थ्रू अपना पेमेंट कर सकते हो।या अपने वस्तु की डिलीवरी के कैश भी पेमेंट कर सकते हो।और जब आप।अपना पेमेंट अपने डेबिड का क्रेडिड कार्ड से करते हो तो आपके अकाउंट से पैसा तब तक नही जाता है जब तक आप के बस्तु की डिलीवरी आपके घर तक न हो जाये।
अपने ऑर्डर की पुनः जांच करे-
जब आप अपने ऑर्डर का पुनः जांच करना चाहिए।अगर आपको ऑर्डर का संशोधन करना हो तो इसका अपजेक्श आप कर सकते हो। लेकिन आपको इसका ध्यान रखना होगा कि संशोधन एक निश्चित समय के अन्दर ही हो जाना चाहिए। अगर आप कोई भी वस्तु आर्डर करते हो और वह आपके घर आ जाये और अगर आपको नही पसन्द हो या साइज में नही तो आप उसको चेंज कर सकते हो या वापस कर सकते हो।
शॉपिंग के बाद ऑर्डर प्लेसमेंट के समय पेमेंट-
अगर आप अपना पेमेंट वस्तु की डिलीवरी के समय करते हो तो यह सबसे अच्छी शॉपिंग सुविधा होती है।अगर ग्रहक अपनी वस्तु डिलीवरी होने पर पर पेमेंट करे तो उसे किसी भी प्रकार फ्रोड का खतरा नही होता है और साथ ही साथ वस्तु की डिलीवरी होने पर अपना चेक पेमेंट कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान-
ऑनलाइन शॉपिंग के जितने भी हमें फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी है।तो चलिए जानते हैं इसके नुकसान-
- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इसमें आप अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो इसमें आपको फ्रोड की भी सम्भावना रहती है।
- इसमे आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो जिस प्रकार आप नॉर्मल शॉपिंग की तरह उसको छू कर नही देख सकते हो आपको वस्तु को स्क्रीन पर देख कर ही सलेक्ट करनी होगी।लेकिन जब आप नार्मल शॉपिंग करते हो तो आप उसको छू कर देख सकते हो या उनको पहनकर ट्राई कर सकते हो।उनको जांच कर सकते हो।
- और अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो आपको अपने वस्तु के लिए कुछ दिनों की। प्रतीक्षा करनी पड़ती है लेकिन आप नार्मल शॉपिंग करते हो तो आपको अपना समान तुरन्त प्राप्त हो जाता है।
- और अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो आपको आने पर वस्तु पसन्द न आये या की कारण वश आये ही न तो इसमें आपको दिक्कत हो सकती और इसमें पैसे वापस होने में भी दिक्कत होती है क्योंकि वह पैसा आपके अकाउंट में आता है।
It?¦s in point of fact a great and useful piece of info. I?¦m satisfied that you simply shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.