Table of Contents
माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग और उसे साफ कैसे करे।Microwave Oven ka prayog aor use saaf kaise kare
(How to Use Clean Microwave Tips in hindi)-
माइक्रोवेव प्रयोग करने का तरीका और उसे साफ कैसे करे।
दोस्तों आप सभी लोग माइक्रोवेव के बारे में तो जानते ही जो इस समय लगभग सभी के घर मे प्रयोग होने लगा है।माइक्रो वेव इस समय लोगों के लिए बहुत ही काम की चीज है।इसका प्रयोग लोग खाना बनाने में खाने को गर्म करने और बहुत से डिश हैं जिसमें माइक्रो वेव का प्रयोग किया जाता है।इससे बहुत ही कम समय मे आप अपना काम कर सकते हो जैसे कि खाने को गर्म करना ।जिसको बनाने के लिए माइक्रो वेव ओवन का प्रयोग किया जाता है और माईक्रो वेव ओवन में ओर बहुत चीजे है जिनको आसानी बना सकते हो जैसे कि गाजर का हलवा। लेकिन क्या आपको पता है कि यह मशीन बिजली से चलती है जिससे कि आपको इसका प्रयोग करते वक्त कई प्रकार की सावधानियां भी रखनी होंगी।तो चलिए जानते हैं कि इसका प्रयोग कैसे किया जाता है
Microwave ka prayog kaise kare माइक्रोवेव का प्रयोग कैसे करे
(How to Use microwave in hindi) –
माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।तो चलिए जानते हैं
- सबसे पहले तो आपको ये देखना है कि जो माइक्रोवेव ओवन में जो सभी सुरक्षा सम्बंधित बाते दी गई है उसके गाइड मेन्यूअल में उनको पढ़ ले।
- अब आप अपने माइक्रो वेव ओवन के प्लग को सॉकेट में लगाए और आप को ध्यान रखना है कि सॉकेट में अधिक प्लग न हो क्योंकि अधिक प्लग होता है तो वोल्टेज आउटेज का भी डर हो जाता है।
- और आपको यह देखना है कि प्लग किस वाट का है अगर वह 15 वाट का है तो 15 वाट का ही लगाए।
- इन सबके बाद आपको टाइम सेट करने आवश्यकता होती है इसमे टाइम आप अपने डिश के अनुसार सेट कर सकते हो और अगर आपका मैक्रोनवेव ओवन में स्क्रीन डिश प्ले है तो इसी की सहायता से इसकी टाइमिंग मिनट में सेट की जा सकती है।
- माइक्रोवेव ओवन पर जब खाना बनाओगे यो उसमें कुक लिखा बटन भी मिल सकता है इसमें उसको दबाने की आवश्यकता रहेगी।
- सबसे पहले तो इस पर ऐसी चीज ही बनाये जो आसानी से बन सके।आप कोई हल्का या जल्दी पकने वाला बना रहे हो तो उसके अनुसार ही तापमान और समय को सेट करे।
- इस तरह से आपको पहले इस पर ऐसी डिश को बनाना होगा जिसमें आप पूर्ण रूप से सक्षम हो।
मैक्रोनवेव की ओवन विधि (Microwave Oven Working Process )
दोस्तों क्या आप सभी को पता है कि मैक्रोनवेव ओवन की कार्य शैली क्या है।
- इस मैक्रोनवेव की बनावट ऐसी होती है कि इसमें तापमान बाहर नही निकलता है जिससे आपका समय नही वेस्ट होता है और खाना भी जल्दी पक जाता है।
- Microwave oven में और सभी की तरह खाना नही पकता अगर इस पर बनाये तो अगर पानी की मात्रा कम हो तो अच्छा नही बनता इसमे ऐसी चीजें बनाये जिसमे तरल पदार्थ की बहुलता ज्यादा ही।
- इसमे जो भी तापमान तैयार होता है तो वह खाना एकदम अंदर तक पक जाता है और जबकि साधारण चूल्हे पर ऐसा नही होता है इसमे जो तापमान होता है वह खाना पकाने वाले बर्तन के सरफेस पर ही रह जाता है।
मैक्रोनवेव ओवन कैसे साफ करते हैं (How to clean microwave oven )-
ये तो सभी को पता ही कि कोई भी चीज उसका ज्यादा दिन प्रयोग करने से उसकी सफाई करनी होती है तो ऐसे ही microwave oven इसकी भी सफाई करनी बहुत जरूरी होती है।इसकी सफाई करने के लिए आसान तरीके बनाये गए हैं।
विंडो क्लीनर की सहायता से
- आप एक कटोरी में पानी और विंडो क्लीनर लीजिये और उसको अच्छे से मिलाएं फिर इसके बाद किसी अच्छे ब्रश को लेकर माइक्रोवेव ओवन की सफाई करें।
- आप विंडो क्लीनर की सहायता से आप आसानी से मैक्रोनवेव को साफ कर सकते हो।
- इसे से आप मैक्रोनवेव के बाहरी हिस्से को भी साफ कर सकते हो जिससे आपका मैक्रोनवेव साफ हो जाएगा।
डिश सोप की सहायता से-
- डिश सोप जो होता है इसकी सहायता से मैक्रोनवेव को बहुत आसानी से साफ कर सकते हो।
- इस प्रकिया का प्रयोग भी विग्नेर की तरह की जाती है।एक मैक्रोनवेव मे कटोरी में पानी ले और उसमें अच्छी तरह से मिलाकर आप इसे आप आसानी से साफ कर सकते हो।
- कुछ समय बाद में यह वाष्पीकृति होकर बैठ जाता है इस बाद आप इसे कपड़े की सहायता से आसानी से साफ कर सकते हो।
विनेगर की सहायता से-
- Microwave Oven को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी पानी ले औऱ भी इसमें एक चम्मच विनेगर मिलाकर फिर उससे आप मैक्रोनवेव को साफ कर सकते हो।
- इस कटोरी आप मैक्रोनवेव के अंदर रख दे और फिर उस मैक्रोनवेव को ऑन कर दे।इसको ऑन करने के साथ आप इसमें टाइमिंग भी सेट कर दे और आमतौर पर सिर्फ 5 मिनट का टाइम सही होता है।लेकिन जो हाई पॉवर मैक्रोनवेव ओवन है उसके लिए समय को हटाया भी जा सकता है।
- और इसके बाद आप अंदर के हिस्से को पेपर टॉवल की सहायता से पोछ कर साफ कर सकते हो
नींबू की सहायता से-
आप लोगों को पता है कि आप इसके अवाला आप नींबू स साफ कर सकते हो।
- सबसे पहले आप नींबू ले और इसको काट कर मैक्रोनवेव ओवन के अंदर कर दे और फिर इसको microwave oven के अन्दर रख कर इसको ऑन कर दे।
- और कुछ समय जब आप देखोगे तो आपको नींबू की हल्की हल्की परत जमी हुई दिखाई देगी।
- नींबू से जितने भी माइक्रोवेव ओवन के जमे हुए भाग है वे बड़ी ही आसानी से छूट जाते हैं आपके मैक्रोनवेव ओवन साफ हो जाता है।
- और फिर इसके बाद आप किसी कपड़े से आप पोछ दे फिर ये साफ हो जाएगा।
मैक्रोनवेव का प्रयोग करते हुए कुछ सावधानियां (microwave Oven Safety Precautions )-
मैक्रोनवेव ओवन का इस्तेमाल करते समय आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा जी जिसके बारे में बताने जा रहे हैं-
- अगर आप इसमें खाना बना रहे तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि खाना पकाते समय आप बर्तन ढ़क रहे हो तो ये बात पर ध्यान दे कि खाने से वाष्प बाहर निकल सके जिससे खाना जलने से बच सके।
- और मैक्रोनवेव से पका हुआ खाना निलकले के लिए आप ओवन पैड का इस्तेमाल करे क्योंकि इस समय बर्तन बहुत गर्म रहता है।
- आप सभी को बता दे कि मैक्रोनवेव ओवन के अंदर मेटल के बर्तनों का प्रयोग न करे जब तक आपको कोई भी रेपीसी में पूर्ण रूप से निपुण नही हो ।