K y c क्या है इस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. आज कल सब के पास किसी न किसी bank में account जरूर होगा . जाहिर सी है बात बैंक में अपने किसी के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन शायद पता नही होगा. कि आखिर KYC kya hai तो पहले हम K Y C का फुल फॉर्म जान लेते हैं.
KYC का फुल फॉर्म KNOW YOUR CUSTOMER यानी ‘अपना ग्राहक पहचानो’ .
KYC क्यों जरूरी है?
व्यवसायों द्वारा उपयोग किये जानव वाला एक महत्वपूर्ण शब्द है . और यह ग्राहक को सुविधा शुरुआत से पहले या उसके दौरान ग्राहकों औए ग्राहकों की पहचान के सत्यापन की प्रकिया को संदर्भित करता है .बैंकों, Digital Payments Companies या किसी भी प्रकार के वित्तीय संस्थानों को अब RBI के मानदंडों की आवश्यकता होती है . ताकि उनके ग्राहक को सभी सेवाएं प्रदान करने से पहले उनकी KYC process पूर्ण हो सके .
KYC की जरूरत कहां होती है |
हम आपको बता दे कि जब आप किसी बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंक में अप्लाई करते हैं. तो बैंक आपसे कुछ दस्तावेजो कि मांग अनिवार्य रूप से करते हैं .
जैसे कि आपका आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,या पासपोर्ट इनमे से आपको कम से कम एक दस्तावेज को देना आपके लिए अनिवार्य होता है. जिससे बैंक यह सुनिश्चित कर सके कि आप किस स्थान से सम्बंधित हैं और आपकी नागरिकता की पुष्टि हो सके .
मुख्य रूप से KYC की जरूरत banks , mutual funds , stock trading account , finance company आदि जगहों पर बिना KYC के हम इनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते है |
KYC Documents —
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
सरल भाषा में हम समझे तो एक प्रकार से एक ऐसा पहचान पत्र का दस्तावेज आपको देना पड़ता है| जिससे यह पता लगाया जा सके की आपका का स्थायी पता क्या है| आपकी नागरिकता क्या है जिससे भविष्य वाले जालसाजी कामो को कम किया जा सके |
Paytm KYC kya hai ?
Paytm एक डिजिटल पेमेंट कंपनी के रूप में काम करती है. जो हमे ऑनलाइन saving account खोलने का अवसर प्रदान करती है। लेकिन यहाँ भी हम इस प्रश्न से अछूते नहीं है क्योकि Paytm सेविंग अकाउंट खोलने के लिए मौका देती तो है, लेकिन साथ ही KYC process को पूरा करने के बाद.
एकबार अस्थायी रूप से पेटम हमे अपना KYC करने का मौका देती है.जो 12 महीने के लिए valid होता है उसके बाद हमे Paytm KYC केंद्र पर जाकर स्थायी रूप से अपना kyc पूर्ण करवाना होता है.
KYC Status —
KYC Status पता करने के लिए आपको अपने उसी बैंक या कंपनी से contact करना पड़ता है . जहां पे अपने अपना खाता खुलवाया है| यदि अपने digital payment या किसी कंपनीकी सुविधवाओ के लिए online अवदान किया है| तो वः आपका KYC status 24 घण्टे के अंदर ही सक्रिय कर देते हैं |
आग्रह —
दोस्तों हम आपके लिए सही और सटीक जानकारी लाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं . यदि आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया कमेंट करके हमे जरूर बताये आपके यह दो शब्द हमे आपके के लिए जानकारी भरे लेख लिखने के लिए प्रेरित करते हैं।
यदि आपको किस से जुडी और किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमे जरूर बताये हम आपके लिए जल्द से जल्द उस पर लेख लिखने का प्रयास करेंगे |
–जाने Narendra Modi के जीवन से जुडी बातें