Google Analytics क्या है कैसे काम करता है ? जाने हिंदी में !

- Advertisement -

Google analytics जब आप कोई article या अपना कोई product अपनी website, blog या youtube channel पर डालते है तो आपकी की इच्छा होती है की हमारे article, product या हमारे video को कितने लोगो ने देखा या visit किया वह कितनी देर रुके, क्योंकि बहुत से ऐसे visitors होते है जो आपकी website पर बिना कोई action perform किये visit करके चले जाते है, तो इसे visitors का कैसे पता लगाया जाये| इससे जुडी इनफार्मेशन कहा से पाई जाये ऐसी इनफार्मेशन को जानने के लिए google analytics को बनाया गया|

Google Analytics क्या है?

google analytics

Google analytics एक ऐसा tool है जिसकी help से हम ये पता लगा सकते है की आपकी website पर कितना traffic है या किस post या article को ज्यादा पसंद किया जा रहा है |

Google analytics को November 14,2005 में launched किया गया एक ऐसा tracking device की तरह जो आपके website पर होने वाले activity की सारी information आप तक पहुचायेगा |

2019 के हिसाब से google analytics, web पर सबसे ज्यादा use होने वाला web analytics है |

“अतः अगर हम कम शब्दों में कहना चाहे तो यह कह सकते है की google analytics के web analytics tool या service है जो हमे help करता है अपने website की activity information जानने के लिए |”

Google analytics के प्रयोग क्या हैं और ये आपकी website के लिए क्यों जरूरी है?

जैसे की हम जान गये हैं की google analytics एक web analytics tool है तो इसका उपयोग क्या हो सकता है? simple, हमारी website पर आने वाले visitor को track करना |

जब कोई new blogger या website owner अपनी website पर कुछ डालता है तो उसे इच्छा होती है की वो जाने की उसकी website पर कितना traffic है या किस तरह की post डालने से उसकी website का growth होगा किस तरह की post web user को पसंद आ रही है?

हर एक blogger को अपनी website का growth करने के लिए उसे अपनी website से जुडी जानकारी रखना जरूरी होगा ताकि वह ऐसे post करे जिससे उनके website पर traffic बड़े और वो अच्छी earning कर सके |

- Advertisement -

इसके लिये वह google analytics का उपयोग करते है और अपनी website से जानकारियों का data पाते है| 

Google analytics काम कैसे करता है?

google analytics

आप जब google analytics का use करते है तो कभी ये जानने की कोशिश की तो होगी की आखिर ये कम कैसे करता है और ये हमारी website के visitor को कैसे track कर लेता है चलिए आज हम इसके बारे में पता लगाते है की आखिर ये काम कैसे करता है|

जैसा की हम जानते है की google analytics का main काम website पर आये user को analyse करना होता है की वो आपकी website पर कैसा behave करते है, जब भी कोई visitor आपकी website को visit करता है तो google analytics user के browser(chrome, Mozilla, internet explorer etc) पर cookie डालता है,

Cookie- “एक विशेष प्रकार की छोटी फाइल जो किसी user के web पर internet suffering करते time उसके web browser में उसकी web history से related data को save करता है|”

ताकि यदि वह अपनी history से related अगर कोई information दोबारा चाहता हो तो use ज्यादा problem न हो search करने में |  

Google analytics, Cookies एक छोटी फाइल होती है वो हमारी website, blog, youtube channel पर आने वाले visitor की activity का data या information collect करती है इनका use करता है हमारी website पर आने वाले visitor को track करने के लिए और पता करता है की user आपकी website पर कैसे behaviour करता है?

जैसा की हम जानते है की google analytics का main काम website पर आये  user को analyse करना होता है की वो आपकी website पर कैसा behave करते है  |

Google Analytics को Website से कैसे जोड़ें ? 

Google Analytics को वेबसाइट से जोड़ें के लिए हम आपको कुछ स्टेप बतायेंगे उन्हें आप ध्यान से पढ़ें :

Step 1 : सबसे पहले आपको Google Analytics की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आप नीचे दिए गये बिन्दुओं को पढ़ें :

  • आपको अपनी gmail Id से login कर लेना है और यहाँ पर आपको एक Sign Up For Free का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करना है |

Google analytics

  • अब यहाँ पर आपसे आपका नाम भरना होगा और नीचे दिए गये Next बटन पर क्लिक करना है |

Google analytics

- Advertisement -
  • अब आपको यहाँ पर तीन Option दिए जायेंगे अगर आप वेबसाइट के लिए analytics का use करना चाहते हैं तो आप web वाले पर क्लिक करें नहीं तो आप Apps के लिए नीचे दिए गये विकल्प को चुन सकते हैं और चुनने के बाद Next बटन पर क्लिक करें |

  • अब आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है उसके बाद दिए गये Website URL वाले box में आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है ,उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट की केटेगरी को सेलेक्ट करना है फिर आपको अपने देश के लिए Time को चुनना है उसके बाद Create बटन पर क्लिक कर देना है |

Google analytics

  • अब आपके सामने Google analytics की terms को accept करने के लिए सबसे पहले India सेलेक्ट करना है फिर नीचे दिए गये दोनों सेक्शन के Check box को tick कर देना है और इ Accept के बटन पर क्लिक कर देना है |

  •  अब आपके सामने एक Popup box बन के आयेगा जिसमें आपको Email के द्वारा जानकारियां पाने के लिए आपकी स्वीकृति मांगी जाएगी आप ऊपर के तीनों box को check कर दें और save बटन पर क्लिक कर दें |

 

  • अब आपको यहा पर आपकी tracking id दिखाई देगी उसके नीचे एक गूगल analytics का scripts code दिखाई देगा उसको आपको कॉपी करना है और एक नई window पर जाना है |

google analytics property tracking id

Step 2 : अब आपको अपनी वेबसाइट को के html code में जाना है :

- Advertisement -
  • यहाँ पर आपको </head> के ऊपर अपने google analytics के code को paste कर देना है |

इस प्रकार से आपके साईट का google analytics के कनेक्शन हो जायेगा आप अपने गूगल analytics account में  जाकर वेबसाइट की सारी activicty देख सकते हैं |

Google analytics के फायदे क्या है?

अगर आप कोई website, blog चलाते है तो आपको google analytics के बारे में पता ही होना चाहिए की ये कैसे काम करता है और इससे होने वाले फायदे क्या है |

चलिए हम google analytics से जुड़े कुछ benefits पर नजर डालते है और देखते है की वह हमारी website के लिए कितना useful हो सकता है-

Google analytics visitor पर first impression कैसा हो ये decide कर सकता है-

Google analytics की help से हम अपनी website पर आने वाले visitor की पसंद नापसंद को जान सकते है, बहुत बार ऐसा होता है की कई visitor आपकी website पर visit करते है पर उन्हें वो content नही मिलता जो वो देखना चाहते है|

इस problem को ठीक करने के लिये हम google analytics का use करते है ताकि हम अपने visitor के according अपना content website पर डाल सके |

Google analytics help करता है ये जानने में की आपके visitor कहा से है 

जैसे की हम जानते है किसी business को successful बनने के लिए हमे ये पता होना बहुत जरूरी होता है आप किस place पर कैसा business करे उसके लोगो और society को देखकर| उसी प्रकार आपका ये जानना भी जरूरी है की आपकी website पर visitor कहा से और क्या search कर रहे है इस help के साथ आप हर place के according अपना content डाल सकते है| 

Google analytics help करता है search engine पर आपकी रैंक बताने के लिये –

जैसे की हमे पता है की हम ज्यादा use होने वाले keyword का use करके अपनी website search engine पर उपर ला सकते है अतः google analytics की help से हमे ये पता चल सकता है की हमारी website के किस टॉपिक पर ज्यादा traffic है जिसकी वजह से हम इससे related keyword का use करके search engine पर अपनी रैंक बढ़ा सकते हैं |

Google analytics free of cost है –

Google analytics की सबसे बड़ा फायदा यह है की इसको कोई भी use कर सकता है account create करके क्योंकि यह free of cost है |

Google analytics help करता है visitor की activity track करने में-

इसकी help से हम यह जान सकते है की visitor ने आपकी website पर किस link, टॉपिक या किस content को सबसे ज्यादा देखा जिसकी help से अपना content modify कर सकते है|

अपने क्या सीखा 

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको Google Analytics क्या है? ये कैसे काम करता है ? आदि सभी जानकरियां देने कि कोशिश की है | अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार का डाउट है तो हमें कमेंट जरुर करें | हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूलें |

- Advertisement -
Pooja Yadav
Pooja Yadav
पूजा एक बहुत अच्छी लेखक और तकनीकी के अच्छी जानकर हैं , hinditarget.com पर पूजा दैनिकजीवन की समस्यायों और तकनीकी से सम्बन्धित लेख लिखती हैं, इन्होंने Information Technology से Engineering किया है| ये विभिन्न प्रकार की बेहद काम की जानकारीयाँ शेयर करते रहती हैं !

8 COMMENTS

  1. Ap ne bhut hi achi jankari di h iske liye thank you

  2. Mam apne post ache likhe hi h
    Ap photo bhi bhut ache bnati h ..kya ap hme btayengi kaise bnaye aise image
    Reply jurur kre

    • Thanku sir for your kindness, and this picture is not created by me sir.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमसे जुड़े

506FansLike
300FollowersFollow
201FollowersFollow

नये लेख

सम्बन्धित लेख