आपके नंबर हर रोज कई SMS आते होंगे लेकिन यह SMS किसी नंबर से नहीं बल्कि Company के Code के द्वारा आते होंगे । जैसे JK-68383 , JIO-JIOINF, QH-CROWNIT आदि । ज्यादातर इन SMS में Reply देने वाला Option बन्द कर दिया जाता है या फिर जब भी आप Reply करते हैं तो Failed हो जाता है ।
इस प्रकार के SMS को Bulk SMS कहा जाता है । क्या आपको पता है इस प्रकार के Bulk SMS आप भी भेज सकते हैं । यदि आपको नही पता है कि Bulk SMS क्या है , इनका उपयोग हम कैसे करें , यह हमारे बिज़नेस के लिए कैसे मददगार साबित हो सकते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे और साथ में यह भी बताएंगे आपको किस Company की Bulk SMS सर्विस का उपयोग करना चाहिए ।
Table of Contents
Bulk SMS क्या है ?
यहां पर Bulk का मतलब होता है ‘किसी चीज की अधिकांश’ । अब Bulk SMS का मतलब हुआ एक साथ कई SMS का होना ।
कोई भी कंपनी या स्कूल कॉलेज आदि संस्थायें जब आपको SMS करती हैं तो वह सिर्फ आपको को ही नहीं करती बल्कि उनके सम्पर्क में जो भी होता है वह SMS उन सभी को करती हैं।
एक Example देखें : माना आप किसी College में पढ़ते हैं । आपके Batch में 100 Students हैं । अब आपके College में एक Function रखा गया और उस Function की आवश्यक सूचना आपके Batch के सभी Students को देना है तो आपके College के कर्मचारी अगर एक एक SMS हर एक विद्यार्थी को भेजते हैं तो इस तरह उनका बहुत समय जाएगा और यह SMS सुविधा उन्हें बहुत ही महंगी पड़ेगी ।
ऐसे में College अगर Bulk SMS का उपयोग करता है तो एक ही बार में वह सभी विद्यार्थियों को SMS भेज सकता है और SMS भेजने की सुविधा के साथ उन्हें यह सस्ता भी पड़ेगा और समय की भी बचत होगी।
Bulk SMS का उपयोग कैसे करें ?
यदि आपका कोई बिज़नेस या कोई संस्था जिसमें आपको लोगो सूचना देंने में दिक्कत आती है तो आप Bulk SMS सर्विस का प्रयोग करे ।
इस सर्विस को देने वाले बहुत से प्रोवाइडर होते हैं आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इन्हें सम्पर्क कर सकते हैं और सर्विस देने के लिए कह सकते हैं । इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं जिसके बाद Bulk SMS Provider आपको एक अपनी तरफ से अपनी वेबसाइट या App का Dashboard देते हैं जहां से आप इन Bulk SMS की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
आपको हम बताना चाहते हैं कि यह Bulk SMS Provider कई तरह के Plans रखते हैं आप किसी की सर्विस का उपयोग करने से पहले इनके सभी Plans को एकबार देखें और अन्य जो Bulk SMS Provider हैं उनके Plans से तुलना करें तभी जाके उनकी सर्विस को खरीदें।
कुछ Provider रोजाना 10 से 100 तक के SMS Free में देते हैं ताकि उनकी वेबसाइट का Promotion हो सके। आप इनकी Free सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं ।
Bulk SMS Business कैसे शुरू करें ?
जैसा कि आपको पता ही है रोजाना आपके पास कम से कम 4 से 10 तक SMS आ जाते होंगे जोकि किसी न किसी कम्पनी का होता है और जो भी बड़ी कम्पनियां होती हैं वह लाखों की संख्या में Bulk SMS खरीदते हैं ऐसे में इस बिज़नेस में बहुत Scope है ।
यदि आप भी चाहते हैं एक Bulk SMS Provider बनना और इस बिज़नेस को करके पैसा कमाना तो हम आपको बता दे कि इस बिज़नेस में भी बहुत फायदा है । आप महीने का लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक Website का होना जरूरी है क्योंकि जब कोई Customer आपकी सर्विस का लाभ उठाना चाहेगा तो वह आपकी Website के जरिये ही आप आपकी सर्विस को खरीदेगा और आपके दिए गए Dashboard का उपयोग कर पायेगा ।
आपको यह Bulk SMS पहले खुद के लिए खरीदना होगा । इन्हें खरीदने के लिए आपको Telecom कंपनियों से सम्पर्क करना होगा । जैसे Airtel , Jio और कई सारी Telecom कम्पनियां इस बिज़नेस के लिए वह Bulk SMS देती हैं ।
यह कम्पनियां आपको एक API देती है जोकि एक Code होता है जिसे आपको अपनी वेबसाइट में लगाना होता है जिसके द्वारा आप उनकी दी जा रहा सर्विस को अपने कस्टमर्स के लिए बेच सकते हैं।
इन कम्पनियों से आपको पहले लाखों की संख्या में SMS खरीदने होते हैं । इस बिज़नेस की सहायता से आप अपनी एक छोटी कंपनी भी बना सकते हैं और अपने इस बिज़नेस को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है कि आप खुद के SMS लोगों तक भेज कर यह बता सकते हैं कि आप इस Service को उपलब्ध करवाते हैं।
- Quora क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकरी हिंदी में |
- Digital Marketing क्या है ? इससे बिज़नेस को कैसे बढ़ाएं ?
Bulk SMS उपयोग करने के फ़ायदे
इसके उपयोग से आप अपने बिज़नेस को हमेशा लोगों से सम्पर्कित करवा सकते हैं । यह आज के समय में बहुत ही ज्यादा उपयोग किये जाने वाली सर्विस है इसके बहुत से फायदे हैं :
- आप अपने नए सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में अपने बहुत से ग्राहकों को कम समय में ही बता सकते हैं।
- यदि आपकी कोई संस्था या College है तो आप बहुत ही आसानी से सभी को आगामी सूचनायें भेज सकते हैं।
- इससे आपके समय की बहुत ही बचत होती है यदि आप सूचित करने के लिए सभी को SMS करने के लिए एक एक बार SMS भेजते हैं तो यह बहुत ही बड़ा टास्क होता है अगर संख्या बड़ी है तो यह करना बहुत मुश्किल भी हो जाता है ।
- आप SMS के माध्यम से URL , links , Adress और Contact Info भी भेज सकते हैं।
- Text SMS कम शब्दों में होने की वजह इसे लोग आसान से पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं। एक सर्वे में पाया गया कि 97% SMS को लोग तुरन्त पढ़ लेते हैं ।
Best Bulk SMS Service Provider in India
हम यहां आपको 5 ऐसे Bulk SMS Providers के बारे में बताएंगे जिनकी सेवाएं काफी अच्छी हैं
SMSHorizon
यह बहुत ही सर्विस देते हैं इनकी SMS भेजने की क्षमता काफी तेज है। इनका Server 100% Uptime Response देता है। इनका Support System भी काफी अच्छा है। यह Reporting भी Accurate देते हैं।
SpringEdge
यह कंपनी Developers के द्वारा देवेलोपेर्स के लिए बनाई गयी है । इसके पास बहुत आसान तरीके से SMS फैसिलिटी को लगाने का कोड है जिसे बहुत ही आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। इनका भी सपोर्ट सिस्टम बहुत ही अच्छा है।
TextLocal
यह एम UK की कंपनी है जोकि इंडिया में IMI Mobile कंपनी के साथ साझेदारी से Bulk SMS सेवाएं उपलब्ध करवाती है । इनकी सेवाएं कुछ महंगी है अन्य के मुकाबले।
Solutions Infini
यह बहुत बड़ी कंपनी है इनके ग्राहकों की संख्या भी काफी है यह SMS सुविधा के साथ साथ Voice Call/IVR की सेवाएं बहुत ही अच्छी उपलब्ध करवाते हैं।
Msg91
इस कंपनी के पास बहुत सी संख्या में Resellers हैं और यह कंपनी खुद बताती है कि इसकी सेवाएं Honda ,PolicyBazaar और Intuit जैसे बड़ी कम्पनियां उपयोग में लाती हैं ।
अपने क्या सीखा
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bulk SMS क्या है और इससे जुड़े कई सवालों के जवाब देने की कोशिश की है अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या हो तो हमे कमेंट जरूर करे ।
यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम इसी तरह आपके लिए नई जानकारियों से सम्बंधित लेखों को लिखते रहें।
Really a good read, I have reached here via hinditechie
Being into marketing myself, can understand and it was really informative
All the best
Thanks Abhay ji …for giving your precious time
apki post bhut hai …aap isi trh post likhte rhen