- Advertisement -
Kaise Banaye Paneer Korma in Hindi-
दोस्तों क्या आप सभी को पता है कि आप मार्केट के जैसा घर में ही आसानी से बना सकते हो ओर खाने का मजा ले सकते हो। इस पनीर कोरमा को बनाना शायद ही कुछ लोग जानते हैं तो चलिए जानते हैं Paneer korma Banane ki पूरी जानकारी ।
पनीर कोरमा बनाने की आवश्यक सामग्री-
- घर के सदस्यों के हिसाब जितनी आप को बनाने हैं
पनीर ले
- 1 प्याज़
- बारिक कटा हुआ
- हरी मिर्च बिया निकाला हुआ
- थोड़ी सी बारीक कटी हुई अदरक
- हरी धनिया
- धनिया पाउडर
- 1 चम्मच शक़्कर
- 1 कप दही
- तेजपत्ता
- इलायची
- हल्दी पाउडर
- काली मिर्च
- नमक
- 7- 8 काजू
- 3-4 कप पानी
बनाने की विधि-
घर पर अपने हाथों कोरमा पनीर बनाना सिखये।यह खाने में बहुत ही अच्छी लगती है इसलिए इसको एक बार जरूर बना कर टेस्ट कीजियेगा।
korma Paneer Banane ki Vidhi
- सबसे पहले हमको पनीर को लेना हैं और उसको बराबर टुकड़ो में काट लेना हैं
- मिक्सी की छोटी जार में अदरक,लहसुन खसखस, दही डाल के पीस ले।
- नानस्टिक कढ़ाई ले और उसमे थोड़ा सा तेल डाल के टमाटर को भूने फिर उसको मिक्सी में पीस ले।
- इन सभी चीजों की ग्रेवी बना ले। बना कर फिर कोरमा पनीर बनाये।
- अब कढ़ाई में तेल ले और उसमें प्याज़ डालकर हल्का भूने ओर फिर तेजपत्ता जीरा डाले ओर फिर उसमे ग्रेवी डाले और फिर पनीर की पीसे डालकर उसको अब थोड़ी देर पकने दे।
- अब यह बनकर एकदम तैयार है अब इसको आप खा सकते हो।
दोस्तों तो ये है (Paneer Korma Recipe in Hindi)
में जानकारी।हम आशा करते हैं कि आप सभी ये जानकारी अच्छी लगी होगी।अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिए।
- Advertisement -