Table of Contents
संगीत एवं शादी समारोह के लिए शायरी Wedding and engagement Shayari in hindi-
Wedding and engagement ring ceremony or ladies Sangeet Special Shayri in hindi
(संगीत और शादी समारोह के लिए हिंदी शायरी)
शादी बिना संगीत गानों के शूनी सी रहती है।आजकल सभी अपनी शादी को बेहद खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं पर बिना संगीत गानों के posible ही नही है।
शादी में जो विदाई के गीत होते हैं वो सभी की आँखों को नम कर देते हैं।।
आज हम आप सभी को ऐसे ही गीत बताएंगे जो आपकी शादी में चार चांद लगा देंगे।
बुजुर्गों का आशीर्वाद
बुजुर्गों की झुर्रियों में अनुभव का साथ है
जो भी आज हो तुम इनका ही आशीर्वाद है
छोड़ मत देना उनका तुम किसी भी हाल में साथ
क्योंकि उन्ही से तुम्हारी जिंदगी और विकास है
दूल्हे के लिए शायरी (Hindi shayari for Groom )-
खुश हैं दूल्हा ,खुश है दुल्हन ,
नया है रिश्ता,नया है जीवन,
दिल से देते यही शुभकामनाएं,
शादी करके सुखी हो जीवन.
आया बिटिया का राजकुमार
जिस आंगन में पली ,एक नन्ही से कली
जो गुड़ियाँ को दुल्हन बनाकर वो सपनो के आंगन में
खेला करती थी।
जिसकी हँसी और शरारतों से चीख उठता था ये आंगन।
आज ढोल नगाड़ों के साथ उसकी बारात हैं आई।
बनी की दुल्हन मेरी बिटिया, जिसको वो डोली ले जाएगा ।
मेरी घर की लाडली को वो अपने घर की लक्ष्मी बनाएगा।
दुल्हन के लिए शायरी (Hindi shayari for Bride)-
शादी है एक खुशियों का गीत,
जो बनाये हर दिल को मन मीत।
दुल्हन के मन में एक नई आशा की किरण,
जो चमकाए घर -घर को।
बहना की विदाई
बहन होती है सबसे प्यारी,
जो हर घर में सबसे सब कुछ कहने वाली ।
बहना जब तो चली जायेगी ,सबको तेरी याद बहुत सताएगी।
तेरे घर आने की होगी सबको आश,
बहना तू है सबसे खास,
सबका होगा यही इंतजार ,कि
जब आये फोन तुम्हारा तो होगी तुमसे बात।