भारत के शिक्षा मंत्री वर्तमान में कौन हैं? Education Minister of India 2021 – Bharat ke shiksha mantri kaun hai?

- Advertisement -

Bharat ke shiksha mantri kaun hai – भारत के शिक्षा मंत्री वर्तमान में कौन हैं? Education Minister of India 2021

वर्तमान में भारत का शिक्षा मंत्री कौन है ?

भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री(shiksha matri) श्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) हैं। भारत की नयी शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा नीति में कई सारे बदलाव किए गए जैसे पहले शिक्षा मंत्री को मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD minister) कहा जाता था । लेकिन अब शिक्षा मंत्री के नाम से जाना जाता है ।

Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ Biography in hindi(education minister of india 2021)

(bharat ke shiksha mantri 2021) यह भारत के नए शिक्षा मंत्री (Education Minister of India 2021) 30 मई 2019 को बनाये गए । इनका जन्म 15 जुलाई , सन 1959 में पौढ़ी गढ़वाल नामक स्थान पर हुआ जोकि उत्तराखंड राज्य में पड़ता है । इनकी रुचि राजनीति में अत्यधिक थी बहुत ही कम उम्र में 1991 में ये उत्तरप्रदेश के कर्णप्रयाग के तत्कालीन विधायक बनाये थे। बाद में फिर इन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन को बनाये रखा और लगातार 3 बार विधायक चुने गए । वह अपने राज्य के कई पदों के मंत्री बनाए गए देखते ही देखते 2009 में वह उत्तराखंड सबसे युवा मुख्यमंत्री (Chief minister) बनकर अपना वर्चस्व बढ़ाया । अभी यह वर्तमान में हरिद्वार सीट के सांसद हैं । 

एक अच्छे राजनीतिक होने के साथ साथ यह एक हिंदी कवि भी हैं जिनका लगाव हिंदी साहित्य से भी है । हिंदी विधाओं में इनका स्थान एक उचित साहित्यिक के रूप में जाना जाता है क्योंकि इन्होंने उपन्यास ,खंड काव्य और साहित्यिक यात्रा जैसे क्षेत्रों में इनका महत्पूर्ण योगदान रहा है । डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के द्वारा इन्हें सहित सम्मान पुरस्कार भी मिला है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से भी ने सम्मानित किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें – जीना सिखा देंगी ये 9 प्रेरणा भरी कहानियाँ |

भारत के सबसे पहले शिक्षा मंत्री कौन थे ? (First Education Minister of india)

भारत के सबसे पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद थे। यह 15 अगस्त 1947 को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में चुने गए । जिनका कार्यक्रम 22 जनवरी 1958 तक चला यानी इन्होंने 10 साल और 5 महीने तक इसी पद पर काम किया ।

मौलाना अब्दुल कलाम का जन्म 11 नवम्बर 1888 को हुआ था। भारत को अन्य देशों से बेहतर और आगे ले जाने के लिये इनकी सोच यह थी सबसे पहले भारतीय को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ना होगा इसीलिये इन्होंने IIT जैसे बड़े शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करवाई । यह एक कवि , लेखक और पत्रकार के रूप में भी जाने जाते थे इतना ही यह एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की श्रेणी में भी गिने जाते थे । इन्ही पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा रुचि थी इन्होंने गणित , दर्शनशास्त्र और इतिहास जैसे विषयों का अध्ययन किया।

इन्हें भी पढ़ें – Memes meaning in hindi | Meme बनाये आसानी से

यह मुस्लिम धर्म के जरूर थे लेकिन यह कट्टरपंथी का पूरी तरह से विरोध करते थे । कम उम्र में ही इनकी माता का देहांत हो जाने की वजह से इनका पालन पोषण इनके पिता ने । इन्होंने 1905 में हुए बंगाल विभाजन को लेकर जम कर विरोध किया । इतना ही नही बल्कि आल इंडिया मुस्लिम लीग के अलगाववादी विचारधाराओं को भी इन्होंने मनाने से इंकार कर दिया ।देश के लिए पूर्ण रूप से समर्पित इन्हें 1920 में जेल तक जाना पड़ा । 

Shiksha mantri up 2020– सतीश द्वेदी जी

- Advertisement -

Shiksha mantri of delhi– मनीष सिसोदिया

Shiksha mantri rajasthan-गोविंद सिंह डोटासरा

भारत के शिक्षा मंत्रियों की सूची विस्तार से (1947-2021) (List of Education Ministers of India):

नाम कार्यकाल
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद15 अगस्त 194722 जनवरी 1958
डॉ. के. एल. श्रीमली (राज्य मंत्री)22 जनवरी 195831 अगस्त 1963
हुमायूं कबीर01 सितम्बर 196321 नवम्बर 1963
एम. सी. सी. छागला21 नवम्बर 196313 नवम्बर 1966
फखरुद्दीन अली अहमद14 नवम्बर 196613 मार्च 1967
डॉ. त्रिगुण सेन16 मार्च 196714 फरवरी 1969
डा. वी. के आर. वी. राव14 फरवरी 196918 मार्च 1971
सिद्धार्थ शंकर रे18 मार्च 197520 मार्च 1972
प्रो. एस. नूरुल हसन (राज्य मंत्री)24 मार्च 197224 मार्च 1977
प्रो. प्रताप चंद्र चंदर26 मार्च 197728 जुलाई 1979
डॉ. करन सिंह30 जुलाई 197914 जनवरी 1980
बी. शंकरंद14 जनवरी 198017 अक्टूबर 1980
एस.बी. चव्हाण17 अक्टूबर 198008 अगस्त 1981
शीला कौल (राज्य मंत्री)10 अगस्त 198131 दिसम्बर 1984
के.सी. पंत31 दिसम्बर 198425 सितम्बर 1985
पी. वी. नरसिंह राव (प्रधानमंत्री)25 सितम्बर 198525 जून 1988,
पी. वी. नरसिंह राव (प्रधानमंत्री)25 दिसम्बर 199409 फरवरी 1995,
पी. वी. नरसिंह राव (प्रधानमंत्री)17 जनवरी 199616 मई 1996
पी. शिव शंकर25 जून 198802 दिसम्बर 1989
वी.पी. सिंह (प्रधानमंत्री)02 दिसम्बर 198910 नवम्बर 1990
राजमंगल पांडे21 नवम्बर 199021 जून 1991
अर्जुन सिंह23 जून 199124 दिसम्बर 1994,
अर्जुन सिंह22 मई 200422 मई 2009
माधवराव सिंधिया10 फरवरी 199517 जनवरी 1996
अटल बिहारी वाजपेयी (प्रधानमंत्री)16 मई 199601 जून 1996
एस. आर. बोम्मई05 जून 199619 मार्च 1998
डॉ. मुरली मनोहर जोशी19 मार्च 199821 मई 2004
श्री कपिल सिब्बल22 मई 200928 अक्टूबर 2012
एम.एम. पल्लम राजू29 अक्टूबर 201225 मई 2014
स्मृति ईरानी26 मई 201405 जुलाई 2016
प्रकाश जावडेकर05 जुलाई 201630 मई 2019
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’30 मई 2019अब तक

दोस्तों हमने आपको भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताने की कोसिस की है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम आपके लिए इसलिए तरह बेहतर से बेहतर जानकारी देते रहें |

- Advertisement -
Pankaj Yadav
Pankaj Yadavhttp://hinditarget.com
नमस्कार दोस्तों  ! मै Pankaj Yadav , HindiTarget.com का Owner | मै एक Web Developer हूँ | मै इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी जानकारियां लाता रहता हूँ। कृपया आप हमे SUPPORT करे ताकि हम आपसे इसी तरह जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये लेख

सम्बन्धित लेख