Meme Meaning in hindi अपने कभी न कभी तो सर्च किया ही होगा लेकिन अगर आपको नही पता है कि Memes क्या होते हैं इनका क्या मतलब होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख में Meme meaning in hindi से जुड़े सभी Doubt clear कर देंगे इसके लिए आपको सिर्फ 5 मिनट देकर पोस्ट को जरूर पढ़ें ।
Facebook , Instagram , Whtasapp और सभी प्रकार के Social Media वेबसाइट पर आपको कभी न कभी अजीबो गरीब तरह के Photos , Videos आदि देखने को मिल जाते हैं जोकि किसी न किसी व्यक्ति , घटना या फिर हाल ही में हुई न्यूज़ पर बने होते हैं । यह प्रकार के हो सकते हैं जैसे Funny Memes , Sad Memes , Info Memes , Inspirational Memes , Political Memes , Emotional Memes आदि ।
Table of Contents
Meme क्या है ? (What is Meme meaning in hindi )
Meme आजकल के समय में एक ऐसा Word बन गया जिसे बहुत ज्यादा Use किया जाने लगा है । देखा जाए तो Internet पर इसका Use बहुत ही किया जाता है ऐसें में यह लगता है कि Meme बहुत ही जल्द आया हुआ एक Term है लेकिन आपको हम बताना चाहेंगे कि बहुत पहले ही सन 1976 Meme Word का उपयोग किया जा चुका है ।
अगर हम आपको परिभाषा के माध्यम से Meme meaning in hindi को बताने की कोशिश करें तो इसका मतलब -एक विचार या व्यवहार जो संस्कृति में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है।
एक लेखक Richard Dawkins ने अपनी एक Book The Selfish Gene को 1976 में प्रकाशित किया । इसी बुक में सबसे पहले Meme शब्द का उपयोग किया गया । Meme शब्द लैटिन भाषा के Mimeme शब्द का एक छोटा सा रूप है जिसका मतलब –
विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिद्धांत (evolutionary principles in explaining the spread of ideas and cultural phenomena.)
ऊपर बताया गया Richard के द्वारा Meme का सही मतलब होता है ।
Modern Meme का मतलब क्या होता है ?
जो Meme का मतलब Richard द्वारा बताया गया वह आजकल जो Social Media पर उपयोग किये जा रहें Meme से बिल्कुल ही अलग है । Internet पर हजारों ऐसी Videos , Photos और GIF आपको मिल जाएंगी जोकि एक प्रकार से किसी विशेष व्यक्ति , जानकारी या फिर घटना पर आधारित होती हैं । जिनका उपयोग सिर्फ Social Media पर ही किया जा सकता है ।
इनका उपयोग आजकल Attention पाने या फिर लोगों को जागरूक करने के लिए भी किया जा रहा है । जैसे किसी बड़े नेता के मुह से भाषण देते समय कोई अनावश्यक बात निकल गयी तो लोग उसे Video की clip बनाकर और कुछ Editing करके Share करना शुरू कर देते हैं जिसे ही आजकल Meme कहा जाता है ।
Usenet जोकि एक Worldwide Discuss System है जिसने सबसे पहले Internet पर Meme का उपयोग 1990 में किया । इसके बाद से बहुत सारे Meme बनते रहे और बन भी रहे हैं 2005 में Rickrolling की एक Video थी जोकि Youtube के माध्यम से लोगों द्वारा बहुत ज्यादा Share किया गया और तभी इनका प्रचलन और बढ़ गया । आजकल तो लोगों को तबतक चैन नही आता जबतक की वो एक Meme का Status न लगाएं ।
Hilarious memes meaning in Hindi
आजकल कोई भी ट्रेंडिंग टोपिक meme बनाये जा रहे है जिनमें Hilarious memes बहुत ही ज्यादा पोपुलर हैं , Hilarious का मतलब होता है हास्यप्रद जिनका उपयोग किसी का मजाक बनाने के लिए किये जाता है अगर कोई भी सोशल मीडिया के जरिये भी चीज के लिए चर्चा में आ जाता है तो उसके उपर तरह तरह की Memes बनाये जाने लगती हैं जिन्हें ही Hilarious Memes कहा जाता है |
Memes pronunciation in hindi (memes meaning in hindi shabdkosh)
इसका हिंदी में अनुवाद कहें तो यह एक ऐसा कंटेंट भोटा है जिसका मतलब किसी व्यक्ति वास्तु के बारे में उपलब्ध करायी गयी छोटी सी जानकारी होती है | Pronunciation की बात करें तो इसे हिंदी में मीम्स कहते हैं |
List Of Popular Memes on Internet
Meme की बात करें तो कुछ Memes इतना ज्यादा Famous हुए की वह बहुत सराहे गए और शेयर किए गए । इन Memes का कोई Category नही होती लेकिन फिर भी अगर आप Internet पर सर्च करते है कुछ Specific Keywords के साथ तो आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जिनपर बहुत कैटेगोरी में आपको Memes दिखेंगे । कुछ इसी तरह के Meme जोकि Classification of Memes के नाम से भी जाना जाता है –
Dank memes Meaning in Hindi
Dank Memes लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि आज कल हर कोई TV Shows , Movies या फिर किसी प्रकार के Games में Interest रखते हैं और यह Memes इन्ही चीजों को लेकर एक अलग तरीके से बनाये हैं इन्हें Internet in jokes भी कहा जाय है ।
Marketing Memes in hindi
यह Memes किसी भी प्रकार के Product के ऊपर जोकि Market में बहुत Famous या फिर बहुत बेकार होते हैं जिनके ऊपर लोग Meme बनाकर बहुत ज्यादा Share करते हैं जिससे कि एक प्रकार की प्रोडक्ट की Marketing या Advertising हो जाती है क्योंकि यह बहुत लोगो तक पहुच जाता है ।
Classic Memes meaning in hindi
इसे आप साधारण Meme भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें एक इमेज के साथ किसी व्यक्ति का Photo होता है और उसके नीचे Simple Text में उससे Related कुछ लिख दिया जाता है ।
LOLcats Meme Meaning in hindi
यह Funny type Category के Meme होते हैं इनमें बहुत से Funny images का उपयोग किया जाता है और उन्हें Edit कर दिया जाता है और उनमें Text Add कर दिया जाता है इस प्रकार Meme को बहुत ज्यादा शेयर किया जाता है ।
और भी कई प्रकार के Meme बनाये जाते हैं और जिनकीं Category भी अलग होती है।
Meme कैसे बनाते हैं ? (How to make Meme )
दोस्तों आजकल Meme बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि आपको कई ऐसे Software और Website मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Meme बना सकते हैं ।
Meme बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आज कल सबसे ज्यादा क्या चल रहा है और आप अगर इस topic पर बढ़िया Meme बना रहे है तो Log उसे Share करना पसंद करेंगे कि नहीं ।
हम आपको ऐसी ही कई Software और वेबसाइट के बारे में बताएंगे
Photoshop
यह एक Desktop यानी कि Computer पर उपयोग किये जाने वाला बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की Editing कर सकते हैं लेकिन इसे चलाना बहुत ही कठिन है । आप को घबराने की जरूरत नही है बस आपको बहुत थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए इस उपयोग करने के लिए ।
PicsArt
आप मोबाइल से भी बहुत आसानी से Memes बना सकते हैं PicsArt बहुत ही Famous और आसान app है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की Image को Edit कर सकते हैं । इसका user Interface बहुत ही सरल है ।
PixelLab
यह एक और मोबाइल उपयोग के लिए बहुत ही आसान और एकदम Free App है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Text वाले या फिर किसी भी प्रकार के इमेज बना सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है ।
Imgflip Website
यह एक वेबसाइट है जोकि Specially Memes बनाने के लिए बनाई गई हैं। इसमें आपको सिर्फ Image को upload करना होता है और इसमें Text add करना होता है और इस प्रकार से आपकी इमेज आसानी से तैयार हो जाती हैं।
Kapwing Website
यह वेबसाइट भी इस तरह के Image को generate करने में बहुत मदद करती है। इसकी हेल्प से आप बहुत आसानी से आप Meme बना सकते हैं । इसमें पहले से ही बहुत Format दोए गए होते हैं जिनको आप Choose कर सकते हैं और अपने इमेज को Upload करके बना सकते हैं ।
Spark.Adobe Website
यह Website बहुत ही ज्यादा Format को पहले से बनाकर रखी हुई जिनको मदद से आप बहुत ही आसानी से Professional तरीके से Meme बना सकते हैं ।
Clipchamp Website
इस वेबसाइट को सहायता से आप Videos के Memes बना सकते हैं । इसपर बहुत पहले से ही कई सारे वीडियो को Upload करके रखा गया है । आपको बस कुछ Text को ही Add करना होता है ।
IloveImg Website
इस Website पर आपको कई Template पहले से ही मिल जाती है बस आपको हिसाब से इमेज को upload करना होता है ।
Picmonkey Website
यह वेबसाइट भी सभी वेबसाइट की तरह आपको Meme बनाने के लिये सुविधा देती है लेकिन कुछ Trial के बाद आपको यहाँ पर पैसे देने होते हैं।
एक इच्छा-
दोस्तों मैं आपके लिए कई तरह तरह के लेख लिखता रहता हूँ , अगर मेरी पोस्ट्स से आपको थोड़ी सी भी जानकारी मिलती हो या मिली हो तो आप हमारे इस Memes meaning in hindi लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि मई आपके लिए इसी तरह के लेख लिखता रहूँ |
aap bahut achha liye hai sb samjh aa gya
thanku